गर्मी के साथ ही बिजली कटौती शुरू, लोग हलकान
बेंगाबाद में गर्मी शुरू होते ही बिजली की भारी कटौती होने लगी है, जिससे स्थानीय लोगों में हाय तौबा मच गई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि 24 घंटे में केवल 10 से 12 घंटे बिजली मिल रही है। बिजली की कमी से...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गर्मी शुरू होते ही बिजली की भारी कटौती होने लगी है। बिजली की हो रही कटौती से प्रखंड वासियों के बीच हाय तौबा मचने लगी है। उपभोक्ताओं के अनुसार, 24 घंटे में 10 लेकर 12 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रहा है। बारह घंटे भी निर्बाध रूप से बिजली नहीं मिल रही है। बिजली के आने और जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। बिजली की हो रही भारी कटौती से प्रखंड क्षेत्र की लगभग दो लाख आबादी पर इसका असर पड़ रहा है। मौसम के बदलते मिजाज के कारण कभी प्रचंड गर्मी या उमस भरी गर्मी के दौर से लोग गुजर रहे हैं। वहीं बिजली की कटौती और लोड शेडिंग लोगों को रुलाने लगी है। बेंगाबाद नहीं मिल रही है पर्याप्त बिजली
भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि बेंगाबाद पावर स्टेशन को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। पावर सप्लाई कम कर देने से बिजली की आंख मिचौली का खेल जारी है। कहा कि बेंगाबाद पावर स्टेशन को 12 मेगावाट बिजली की क्षमता है परंतु 5 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जा रही थी। गर्मी की दस्तक पड़ते ही एक मेगावाट बिजली आपूर्ति और घटा दी गयी है। जिससे बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या उत्पन्न होने लगी है। उन्होंने झारखंड सरकार पर सवाल खड़ा किया है। कहा कि बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं देने में राज्य सरकार पूरी तरह फेल है।
सुधार नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी : जनता को गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन से बहुत उम्मीद है, लेकिन इसपर पानी फिरने लगा है। लोग बिजली पानी सड़क जैसी मूल सुविधा के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने विद्युत अधीक्षण अभियंता से 8 मेगावाट बिजली की आपूर्ति नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, घुठिया के समाजसेवी मो अयूब ने गर्मी के मौसम में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की विभाग से मांग की है। कहा कि बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। इस सिलसिले में बिजली विभाग के जेई अमित कुमार से संपर्क स्थापित किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। तब बिजली मिस्त्री संतोष राय से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल स्वीच बंद मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।