Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSevere Heatwave Hits Bagodar Area with Rising Temperatures and Water Shortages

भीषण गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें, घटने लगा जल स्तर

बगोदर इलाके में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है, मंगलवार को तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया। गर्मी की वजह से बिजली की आंख मिचौनी और जल स्तर में कमी आई है। पिछले साल की तुलना में गर्मी देर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 22 April 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें, घटने लगा जल स्तर

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर इलाके में पिछले तीन-चार दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ा हुआ है। मंगलवार को इलाके का तापमान 39 डिग्री रहा। इसके कारण पूरे दिन भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। भीषण गर्मी का प्रकोप कुछ इस तरह से रहा जैसे सूरज आग का गोला है और उससे भीषण गर्मी निकल रही हो। बता दें कि इस बार इलाके में गर्मी देर से दस्तक दी है। इस बार अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में गर्मी ने दस्तक दी है। इस बार मार्च और अप्रैल का पहला पखवाड़ा राहत भरा रहा। न तो ठंड का और न ही गर्मी का एहसास होने दिया। पिछले साल की तुलना में इस बार गर्मी लेट से दस्तक दी है। इधर भीषण गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौनी भी शुरू हो गई है। बिजली का आना और फिर घंटों गायब होने का सिलसिला शुरू होने से लोगों की परेशानियां और भी बढ़ गई है। दूसरी ओर भीषण गर्मी के साथ जल स्तर भी नीचे जाने लगी है। विभिन्न जलाशयों में पानी का स्तर नीचे जाने लगा है। बगोदर की जमुनिया और खेडुआ नदी का जल स्तर भी कम होने लगा है। इसके अलावा चापानल, कुआं, तालाब आदि का जल स्तर भी घटने लगा है। नल-जल योजना के लिए की गई बोरिंग का भी यही हाल है। जल स्तर नीचे चले जाने से कई गांवों में नल-जल योजना फेल साबित होने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें