Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsSaraswati Puja Preparations Strict DJ Ban and Vigilance Urged in Birni

बिरनी में सरस्वती पूजा पर डीजे पर रहेगी रोक

बिरनी में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। एसडीएम संतोष गुप्ता ने डीजे और अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध की बात की। मूर्ति विसर्जन 3 और 4 फरवरी को शाम ढलने से पहले करना होगा। पूजा समिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 31 Jan 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
बिरनी में सरस्वती पूजा पर डीजे पर रहेगी रोक

बिरनी। सरस्वती पूजा को लेकर बिरनी थाना एवं भरकट्टा ओपी ने शांति समिति की बैठक हुई। बिरनी थाना में एसडीएम संतोष गुप्ता एवं भरकट्टा ओपी में सीओ संदीप मधेशिया ने बैठक की अध्यक्षता की। एसडीएम संतोष गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश है कि किसी भी त्योहार में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा अश्लील गाना बजाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि शांति एवं सौहादपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा का त्योहार मनाएं। अफवाह पर ध्यान नहीं दें। उन्होंने पूजा समिति को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 3 एवं 4 फरवरी तक शाम ढलने से पहले मूर्ति विसर्जन कर दिया जाए। इसके बाद किसी का मूर्ति विसर्जन नहीं हो ऐसी अपेक्षा है। विसर्जन जुलूस में पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। उन्होंने शांति समिति एवं पूजा समिति के लोगों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखने एवं किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका होने पर पुलिस-प्रशासन को सूचित करने की अपील की। इस दौरान एसडीपीओ धनन्जय राम, बीडीओ फणीश्वर राजवार, बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, ओपी प्रभारी अमन सिंह, प्रमुख रामू बैठा, इजराइल अंसारी, ललन सिंह, मुकेश यादव, प्रेमचंद कुशवाहा, अभय राय, सहदेव यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें