कार पलटी, महिला जख्मी
जमुआ क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक महिला घायल हो गई। शुक्रवार रात, बिरनी प्रखंड के पूर्व मुखिया कैलाश मंडल अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी चालक की नींद लग गई और उनकी कार जमुआ...

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ क्षेत्र में इनदिनों सड़क हादसे का दौर जारी है। शुक्रवार रात जमुआ पेट्रोल पंप के पास एक कार सड़क पर खड़ी मारुति ओमनी से टकराकर पलट गई, जिससे एक महिला जख्मी हो गई। जानकारी के मुताबिक, बिरनी प्रखंड के पूर्व मुखिया कैलाश मंडल अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह में भाग लेकर बिरनी लौट रहे थे। इसी क्रम में जमुआ पेट्रोल पंप के पास चालक को नींद आ जाने के करण सड़क पर पूर्व से ही खड़ी ओमनी में टकराकर कार पलट गई। आसपास के लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मौके पर पुलिस भी पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। मुखिया की पत्नी का हाथ टूटने की बात बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।