सरिया में 15 दिनों में 5 लाख की लूट व छिनतई
सरिया में पिछले 15 दिनों में 5 लाख रुपये की नकदी की लूट और छिनतई की चार घटनाएं हुई हैं। अपराधी लगातार बैंक ग्राहकों को निशाना बना रहे हैं। डीएसपी धनंजय राम ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और...

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया में दिनदहाड़े नगदी रुपए की चोरी एवं छिनतई आम बात होती जा रही है। अपराधी लगातार लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। सरिया में बीते 15 दिनों के अंदर चार घटनाओं में करीब 05 लाख की लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है। ये सारे लूट बैंक ग्राहकों के साथ ही हुई है। घटना की शुरुआत अप्रैल माह की 11 तारीख से हुई। इसके बाद से लगातार 25 अप्रैल तक लूट व छिनतई की चार वारदातें हुई। जिसमें 04 लाख 98 हजार नगद पर लूटेरों ने हाथ साफ किया है। हालांकि छिनतई के शिकार हुए लोगों को शारीरिक रूप से कोई नुकसान नहीं हुआ है। ताजा घटना शुक्रवार की है। जिसमें छोटकी सरिया निवासी सह रिटायर बीसीसीएल कर्मी भोला बढ़ई से 01 लाख की छिनतई अपराधियों ने कर ली। घटना के वक्त भोला रुपए लेकर साइकिल से घर जा रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने पहले अपनी बाइक से ठोकर मारकर गिरा दिया। इससे पहले की पीड़ित संभल पाते थैली लेकर अपराधी फरार हो गए।
कब और कितने की हुई छिनतई: पहली घटना की शुरुआत 11 अप्रैल की दोपहर को हुई। जब बड़की लुतियानो के 80 वर्ष के रिटायर रेलकर्मी रूपलाल महतो बैंक ऑफ इंडिया से 48 हजार की निकासी कर अपनी साईकिल बनवाने के लिए थाना के सामने एक साईकिल दुकान में गए। जहां पर बाइक से आए दो लुटेरों ने रुपए रखे थैली छीन कर फरार हो गए। जबकि दूसरी घटना काला रोड में एक गल्ले दुकान के नजदीक से हुई। यहां पर घुटीया पेसरा निवासी 60 वर्षीय दशरथ मंडल जो एक स्कूल संचालक है। उनकी बाइक की डिक्की को खोलकर उसमें रखे 02 लाख रुपया लेकर बाइक सवार भाग निकले। इन दोनों घटनाओं का पुलिस खुलासा करने में जुटी हुई थी कि 19 अप्रैल को इस गिरोह ने मोकामो के निजी बीसी संचालक जावेद की बाइक की हैंडल में टंगा थैला जिसमे डेढ़ लाख रुपया था, अपराधी निकालकरअपनी बाइक से भाग निकले। इसके बाद 25 अप्रैल शुक्रवार को बीसीसीएल कर्मी के साथ छिनतई की घटना हुई है। ये सभी घटना सरिया के व्यवस्तम बाजार में हुई है।
क्या कहते है डीएसपी: डीएसपी धनंजय राम ने कहा कि पुलिस तमाम हालातो की जांच कर रही है। अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे। दोनों प्रमुख बैंकों एसबीआई एवं बीओआई में तीन पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। वो बैंक में संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे है।
क्या कहते है बैंक प्रबंधक: बीओआई के प्रबन्धक राजीव रंजन ने बताया कि लोगों से अपील किया जा रहा है कि वे ऑनलाइन रुपयों की लेनदेन करें। कम से कम मात्रा में नगदी नोट की निकासी करें। एक सवाल के जवाब में प्रबन्धक ने बताया कि बीओआई के कुल 40 बीसी है। जिनमे 28 डेड है। ये काम ही नहीं करते है, जबकि 12 चालू है। अगर बीसी पूर्ण रूपेण काम करे तो लोगों का आकर्षण सरिया बाजार की बैंकों के तरफ कम हो जाएगा।
भाकपा माले ने दी आन्दोलन की चेतावनी: सरिया में इस तरह की हो रही लगातार लूट व छिनतई की घटना पर भाकपा माले ने कड़ी निंदा की है और इसे सरिया थानेदार की लापरवाही बताया है। इसे लेकर भाकपा माले की सरिया कमेटी ने शुक्रवार को डीएसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरप्तारी नहीं होती है तो भाकपा माले आंदोलन शुरू करेगी। मिलनेवालों में लालमणि यादव, भोला मंडल, राहुल मडल एवं पवन महतो आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।