Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsReview Meeting of Development Works Held in Jamua Under BDO Amal Kumar

बीडीओ ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक

जमुआ प्रखंड सभागार में बीडीओ अमल कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए। योजनाओं की समीक्षा के साथ ही अधूरे निर्माण को शीघ्र पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 22 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
बीडीओ ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ अमल कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए। 15वीं वित्त से संचालित योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गई। बीसी नीरज कुमार को निर्देश दिया गया कि सभी योजनाओं में तेजी लाएं तथा नई योजनाओं का अभिलेख जल्द तैयार करें। पीएम आवास और अबुआ आवास के अधूरे निर्माण को शीघ्र पूरा करने का निर्देश बीसी सुधीर कुमार को मिला। लक्ष्य से पीछे चल रहे पंचायतों में अतिरिक्त कर्मी के रूप में रोजगार सेवक और स्वयंसेवक को लगाकर अभिलेख एकत्र कर प्रखंड लाने को कहा गया। वहीं पर्यवेक्षक के रूप में कनीय अभियंता को लगाया गया है। मनरेगा बीपीओ राजकुमार हेम्ब्रम और गणेश कुमार को आम बागवानी योजना के तहत अब तक स्वीकृत हुई योजनाओं में पिट की खुदाई प्रारम्भ करने तथा शेष बची बागवानी का अभिलेख तैयार करने और पुरानी योजनाओं को एमआईएस में बंद करने सहित कई निर्देश दिए गए। वहीं पीएम आवास और अबुआ आवास में अधिक मजदूरों की डिमांड कर मजदूरी भुगतान करने को कहा गया। सिंचाई कूपों में संवर्धन मद से मिलनेवाली 50 हजार की राशि का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश भी दिया गया। बीडीओ ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता चंदन कुमार और बीसी अमित कुमार से गर्मी से निपटने की तैयारी की समीक्षा की। बैठक में बीपीओ राजकुमार हेम्ब्रम, गणेश कुमार, सहायक अभियंता आकाश गुप्ता, पीएचईडी के कनीय अभियंता चंदन कुमार, पंचायती राज के बीसी नीरज कुमार, पीएम आवास के बीसी सुधीर कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के बीसी अमित कुमार सहित सभी कनीय अभियंता और अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें