Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRajesh Yadav Inspects Kohbara Village Villagers Denied Basic Amenities and Water Supply

नल-जल योजना का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है लाभ

गांडेय के कोहबरा गांव में फारवर्ड ब्लाक नेता राजेश यादव ने निरीक्षण किया। ग्रामीण सरकारी योजनाओं से वंचित हैं और नल-जल योजना का पानी नहीं मिल रहा है। गांव में सड़क नहीं बनी है और रोजगार के अवसर भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 20 Feb 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
नल-जल योजना का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है लाभ

गांडेय। गांडेय प्रखंड के मेदनीसारे पंचायत के कोहबरा गांव में मंगलवार को फारवर्ड ब्लाक के नेता राजेश यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में ग्रामीण सरकारी योजना से वंचित दिखे। इस विषय में फारवर्ड ब्लाक नेता राजेश यादव ने कहा कि उक्त गांव के किसी भी घर में नल-जल योजना का पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों को टंकी उद्धाटन के समय भी पानी नहीं मिला। ग्रामीण मजबूरन एक-दो चापाकल से अपना काम चला रहे हैं। राजेश यादव ने कहा कि गांव में जाने के लिए आज तक सड़क तक नहीं बनी है। ग्रामीणों के लिए मिट्टी से जुड़े रोजगार के सवाल हैं, लेकिन अगल-बगल बड़े तालाब निर्माण में भी इनके लिए काम नसीब नहीं है, क्योंकि टेंडर वर्क के तहत काम मशीन से ही निपटा दिए जा रहे हैं। फ़ाब्ला नेता ने कहा कि जनता के कोई बुनियादी सवाल जब हल नहीं होते, तो फिर किस मुंह से इनसे वोट लिया जाता है। कहा कि जनता अपने ज्वलंत मुद्दों पर एकजुट होकर आंदोलन की तैयारी करे। बिना लड़े कुछ मिलनेवाला नहीं है। यादव ने गांव में ग्राम कमेटी गठन करने तथा 22 फरवरी को गांडेय में आहूत किसान-मजदूरों की मीटिंग में भाग लेने की भी अपील की। बैठक में फॉरवर्ड ब्लॉक नेता श्यामकिशोर हांसदा, पोरन सोरेन, बाबूश्वर सोरेन, रुपलाल सोरेन, सोनामुनि टुडू, सोनिया हांसदा, सुफाली टुडू, सीतामुनि हेंब्रम, फूलमुनी मुर्मू, फूलमुनी टुडू सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें