Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRajesh Yadav Commemorates Ramesh Verma s 14th Death Anniversary with Public Discussion and Demands in Gandey

पुण्यतिथि पर जनसवालों पर ग्रामीणों संग परिचर्चा आयोजित

गांडेय में फारवर्ड ब्लाक के नेता राजेश यादव ने रमेश वर्मा की 14वीं पुण्यतिथि पर चर्चा का आयोजन किया। चर्चा के बाद, 15 सूत्री मांग पत्र झारखंड के मुख्यमंत्री को भेजा गया। इसमें दिव्यांग पेंशन, आवास...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 23 Feb 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
पुण्यतिथि पर जनसवालों पर ग्रामीणों संग परिचर्चा आयोजित

गांडेय, प्रतिनिधि। फारवर्ड ब्लाक के नेता सह पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने शनिवार को गांडेय बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में रमेश वर्मा की 14 वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न सवालों पर परिचर्चा आयोजित की। परिचर्चा के बाद विभिन्न जन सवालों पर झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम गांडेय बीडीओ के माध्यम से एक 15 सूत्री सुझाव सह मांग पत्र प्रेषित किया गया। फ़ाब्ला नेता की अगुवाई में पार्टी के एक शिष्टमंडल ने गांडेय बीडीओ तथा सीओ से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा तथा उनके अधीनस्थ मामलों पर कारगर पहल करने की अपील की। बता दें कि कार्यक्रम में सर्वप्रथम जनता के सवालों पर कई वर्षों तक अनवरत संघर्ष करने वाले तत्कालीन माले नेता रमेश वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। मांग पत्र में मंईयां सम्मान की राशि का ससमय भुगतान, त्रुटियों के कारण योग्य महिलाओं का लाभ नहीं मिल रहा है उसे सुधार कर तुरंत भुगतान करने, दिव्यांग पेंशन सहित अन्य पेंशन की राशि बढ़ाने, योग्य लाभुकों को अबुआ आवास और पीएम आवास योजना से लाभाविन्त करने, ग्रामीण क्षेत्रों में बेकार पड़े नल-जल योजना की टंकी को दुरुस्त करके ग्रामीणों को पानी पहुंचाने सहित अन्य मांग शामिल है।

इस दौरान अपने संबोधन में राजेश यादव ने कहा कि रमेश वर्मा जैसे लाल झंडे के सिपाही हमें लगातार जन संघर्ष की प्रेरणा देते रहेंगे। वर्तमान समय में गांडेय प्रखंड की जनता तथा खासकर गरीब और कमजोर तबके के लोग काफी परेशान हैं। ये परेशानी सरकार की गलत नीतियों तथा प्रशासन के अनापेक्षित रवैए के कारण ही है। जनता चाहे तो ये परिस्थिति सुधार सकती है। इसके लिए जनता को अपने सवालों पर राजनीति शुरू करनी होगी। राजेश यादव ने जनता से गांव-गांव में संगठन मजबूत कर हक-अधिकार की लड़ाई शुरू करने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज यादव, विनोद दास, श्यामकिशोर हांसदा, शंभू ठाकुर, राजू पासवान, राजू वर्मा, शिवनंदन यादव, रोहित यादव, आफताब अंसारी, रामकिशोर सिंह, मुस्लिम अंसारी, मो0 शाहबान, शनिचर सिंह, महेश निराला, बिरजू कोल, सीताराम तुरी, रंजीत कुमार, भातु पंडित, गुलटेन पंडित, माला पंडित, विजय कुमार, राधा देवी, सुनीता देवी, कौशल्या देवी, मालती देवी सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें