राघवन परिवार ने आइएसएम को दिए एक करोड़ रुपए
गिरिडीह के राघवन परिवार ने आईआईटी आईएसएम धनबाद की मेघावी छात्राओं को हर साल 4-5 छात्राओं को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। इसके लिए एक करोड़ रुपए का दान किया गया है। यह राशि खनन इंजीनियरिंग, भू...

गिरिडीह। आईआईटी आईएसएम धनबाद के मेघावी छात्राओं को गिरिडीह के राघवन परिवार द्वारा स्कॉलरशिप दिया जाएगा। परिवार के आरवी रघुनंदन ने स्कॉलरशिप स्कीम की घोषणा करते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 4-5 छात्राओं को स्कॉलरशिप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आईआईटी आईएसएम के निदेशक से हुई वार्ता के बाद शनिवार को आइएसएम और हमारे परिवार के बीच एमओयू हो गया है। आरवी रघुनंदन ने बताया कि उनके पिता गोपाल वी राघवन का जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। इस मौके पर वह आईआईटी आईएसएम धनबाद को एक करोड़ रुपए दे रहे हैं। इस पैसे से खनन इंजीनियरिंग भू विज्ञान, भू भौतिकी और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में प्रवेश पाने वाली वैसी छात्राओं को लाभ दिया जाएगा जो किसी अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं कर रही है। छात्रवृत्ति की राशि संस्थान को दिए एक करोड़ रुपए के ब्याज से अर्जित पैसों से दी जाएगी। बता दें कि रघुनंदन के पिता गोपाल वी राघवन 1946 में गिरिडीह आए थे। वह मूलत: तमिलनाडू के रहनेवाले थे। गिरिडीह में वह माइका का व्यवसाय करते थे। बाद में वह ट्रेड यूनियन से जुड़कर मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी। साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी लगातार काम करते रहे। उन्हीं के पुत्र आर वी रघुनंदन एवं पुत्रवधू प्रभा रघुनंदन गिरिडीह के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाजसेवा का काम करते हैं। इधर, राघवन परिवार द्वारा छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए एक करोड़ रुपए दिए जाने से आम लोगों में काफी खुशी है और लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।