Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsProtests Erupt in Madhuban Against Tourist Killings in Pahalgam Jammu Kashmir

बिसपंथी कोठी परिवार के द्वारा श्रधांजलि सभा व केंडल मार्च निकाला गया

पीरटांड़ में मधुबन में पर्यटकों की हत्या के विरोध में श्रद्धांजलि सभा और केंडल मार्च आयोजित किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बिसपंथी कोठी परिवार ने मिलकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 27 April 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
बिसपंथी कोठी परिवार के द्वारा श्रधांजलि सभा व केंडल मार्च निकाला गया

पीरटांड़। जम्मू कश्मीर प्रान्त के पहलगाम में आतंकवादी घटना में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरुद्ध मधुबन में लगातार केंडल मार्च श्रद्धांजलि सभा व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के बाद शनिवार को बिसपंथी कोठी परिवार के द्वारा श्रधांजलि सभा व कैंडल मार्च निकाला गया। एक ओर जहां श्रधांजलि अर्पित कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई वहीं ग्रामीणों द्वारा पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए। बताया जाता है कि पहलगाम में पर्यटको पर आतंकी हमला व पर्यटकों की नृशंस हत्या के खिलाफ चारो ओर न केवल घटना की निंदा हो रही है। बल्कि पाकिस्तान समेत आतंकी संगठन के विरुद्ध आम लोगों में उबाल है। जगह जगह आतंकी घटना में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के प्रति संवेदना प्रकट की जा रही है। श्रधांजलि सभा व केंडल मार्च निकाला जा रहा है। साथ ही आतंकी व पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा मधुबन गेस्ट हाउस में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। दो मिनट मौन धारण कर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कैंडल मार्च निकालकर व नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया गया। शनिवार को बिसपंथी कोठी के हम सब एक परिवार के तरफ से विशाल केंडल मार्च निकाला गया। हाथ मे तिरंगा झंडा व केन्डल लेकर बिसपंथी कोठी से निकलकर मधुबन मुख्य मार्ग भ्रमण किया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकी को फांसी दो सरीखे कई नारे लगाए गए। कैंडल मार्च में स्थानीय लोगों के अलावा तीर्थयात्रियों ने भाग लिया। इस क्रम में बिसपंथी कोठी परिसर में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। ग्रामीणों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित श्रधांजलि दी गई। मौके पर बिसपंथी कोठी के मनोज जैन, सुमन सिन्हा सतेंद्र जैन, बिनोद राम, नागेंद्र सिंह, अमर तुरी,भरत साहू ,दीपक चंद्रवंशी, आकाश जैन समेत कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें