Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsProtests Erupt in Giridih Over 10th Board Exam Paper Leak Demands for Investigation and Accountability

लाठीचार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में राज्य सरकार का पुतला फूंका

गिरिडीह में, अभाविप के कार्यकर्ताओं ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के हिंदी और विज्ञान पेपर लीक मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। इस दौरान उनके साथ लाठीचार्ज हुआ और कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 22 Feb 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
लाठीचार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में राज्य सरकार का पुतला फूंका

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जैक 10वीं की बोर्ड परीक्षा में हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आयोग के कार्यालय पहुंचे अभाविप के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को गिरिडीह के टावर चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। मौके पर अभाविप के जिला संयोजक उज्जवल तिवारी ने कहा कि झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक मामले को लेकर अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा अध्यक्ष को मामले के निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग हेतु ज्ञापन देने गए अभाविप के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया। वहीं प्रदेश सह मंत्री ऋतुराज सहदेव और सौरभ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। कहा कि अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करना एक जायज़ कदम है। इसके विरोध में छात्रों पर लाठीचार्ज होना और परिषद के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना यह न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि सरकार की असफलता को छिपाने का प्रयास भी प्रतीत होता है। मौके पर जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, अनीश रॉय, शुभम तांती, गुलशन यादव, ओम कुमार, अंकुश सिंह, अंकित कुमार, महेश यादव, मुन्ना पंडित,अमित कुमार, रौनक कुमार, कृष्ण कुमार, कुंदन कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

भाजयुमो ने भी सीएम का जलाया पुतला : जैक मैट्रिक के प्रश्न पत्र लीक होने के विरोध में शुक्रवार को भाजयुमो के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे। टावर चौक में सीएम हेमंत सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में झारखंड में सारी पराकाष्ठा पार हो चुकी है। कार्रवाई के नाम पर शून्य है। भ्रष्टाचार की नई इबादत लिखी जा रही है। मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के रंजीत कुमार राय, भाजयुमो के संदीप देव, नगर अध्यक्ष विक्की गुप्ता, गोपी तुरी, नीतीश कुमार, अंकित, अनुभव, अभिजीत, राहुल कुमार, अमित तर्वे, विशाल कुमार, अंकित, भूरा, अजय, सौरव, सत्यम, अभिजीत कुमार, प्रशांत, महेश, नवीन सहित कई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें