Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPickup Van Accident on Gawan-Tisri Road Driver and Helper Injured

पिकअप वैन पेड़ से टकराई, बड़ा हादसा टला

गावां-तिसरी पथ पर खोटमनाय के पास एक सब्जी लोड पिकअप वैन पेड़ से टकरा गई। घटना शनिवार-रविवार मध्य रात्रि की है। ड्राइवर अनिल परमार और खलासी वसीम साव को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने दोनों को गावां अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 24 Feb 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
पिकअप वैन पेड़ से टकराई, बड़ा हादसा टला

गावां, प्रतिनिधि। गावां-तिसरी पथ पर खोटमनाय के पास एक अनियंत्रित सब्जी लोड पिकअप वैन पेड़ से टकरा गई। घटना में ड्राइवर और खलासी मामूली रूप से घायल हो गये। घटना शनिवार-रविवार मध्य रात्रि की है। जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से एक पिकअप वैन सब्जी लेकर बिहार स्थित पटना मंडी जा रही थी। इसी बीच खोटमनाय गांव के पास वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना में वाहन चालक आसनसोल निवासी अनिल परमार (22) वर्ष और उपचालक वसीम साव (20) वर्ष दोनों मामूली रूप से घायल हो गए। बाद में पुलिस के सहयोग से उसे बेहोशी हालात में गावां अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना में वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाना लाया जा रहा है। चालक और उपचालक दोनों सुरक्षित हैं। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें