30 से मेगा फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर
गिरिडीह में 30 अप्रैल से 06 मई तक मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगेगा। यह शिविर शंकर नेत्रालय और बोक्सा ट्रस्ट के सहयोग से श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर में आयोजित होगा। झामुमो की बैठक में सभी...

गिरिडीह। गिरिडीह में 30 अप्रैल से 06 मई तक मेगा फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगेगा। शंकर नेत्रालय, बोक्सा ट्रस्ट और नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के सहयोग से शिविर टुंडी रोड मोहनपुर स्थित श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर में लगाया जाएगा। शनिवार को इसे सफल बनाने को झामुमो की बैठक सर्किट हाउस में हुई। जिसकी अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि इस शिविर में मोतियाबिंद का इलाज देश के अच्छे चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क किया जाना है। देश के प्रतिष्ठित शंकर नेत्रालय ने बोक्सा ट्रस्ट बोकारो और नगर मंत्री सुदिव्य कुमार के सहयोग से यह शिविर लगा रहा है। कहा कि झामुमो के हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस बात को देखें कि उनके वार्ड या मोहल्ले में कोई भी मरीज, जो मोतियाबिंद का ऑपरेशन पैसे के अभाव में नहीं करा पा रहा है उसको शिविर का लाभ दिलवाएं। बैठक में ट्रस्ट के वाईस प्रेसिडेंट तेज बहादुर सिंह, निगम के उपनगर आयुक्त प्रशांत लायक, राकेश कुमार रॉकी, अभय सिंह, दिलीप रजक, कोलेश्वर सोरेन, प्रधान मुर्मू, अशोक राम, सुमित कुमार, सोमर मरांडी, मेहबूब आलम (चामो), शरीफ अली, अनिल गुप्ता, नूरुल होदा, शब्बीर आलम, आशा देवी, मुमताज अंसारी, महताब मिर्जा, मोहन मंडल, रामेश्वर वर्मा, सुरेंद्र दास, श्यामलाल सोरेन, परमेश्वर मुर्मू, मनोज कुमार पासी, विनोद कुमार वर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।