Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMassive Liquor Seizure by RPF and CIB at Hazari Bagh Station

ट्रेन से 36 हजार मिलीलीटर शराब जब्त, एक गिरप्तार

हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन पर आरपीएफ और सीआइबी ने गुप्त सूचना के आधार पर इंटरसिटी एक्सप्रेस से 36,000 मिलीलीटर शराब जब्त किया। शराब दो बैग और प्लास्टिक बोरी में थी। एक युवक, पप्पू कुमार, को गिरफ्तार किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 26 April 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से 36 हजार मिलीलीटर शराब जब्त, एक गिरप्तार

सरिया। हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन आरपीएफ एवं सीआइबी धनबाद के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार सुबह 07 बजे के करीब धनबाद से सासाराम चलनेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में चिचाकी स्टेशन के नजदीक चलती ट्रेन से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। करीब 36 हजार मिलीलीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। शराब दो काले बैग एवं प्लास्टिक की बोरी में बंद था। प्लास्टिक बोतल में शराब पैक थी। मौके पर पप्पू कुमार नामक एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। युवक शराब लेकर बिहार जा रहा था। युवक ने शराब ले जाने की बात भी कबूल की है। आरपीएफ इंस्पेक्टर विश्वनाथ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर उक्त करवाई की गई है। जब्त किया गया शराब व पकड़े गए आरोपी को गिरिडीह उत्पात विभाग को सौंप दिया गया है। इधर उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर महेंद्र देवगन ने भी मामले की पुष्टि कि है। कहा कि जब्त शराब व आरोपी को गिरिडीह ले जाया जा रहा है। उचित कानून सम्मत करवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें