Manrega Ombudsman Inspects Projects in Gandey Addresses Complaints of Irregularities मनरेगा लोकपाल ने की योजनाओं की जांच, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsManrega Ombudsman Inspects Projects in Gandey Addresses Complaints of Irregularities

मनरेगा लोकपाल ने की योजनाओं की जांच

गांडेय में मनरेगा लोकपाल तमन्ना प्रवीण ने बरमसिया 1 पंचायत के गांवों का दौरा किया। उन्होंने मनरेगा एक्ट और अबुआ आवास योजना की जांच की। ग्रामीणों ने मनरेगा योजनाओं में अनियमितता की शिकायत की थी, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 15 May 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
मनरेगा लोकपाल ने की योजनाओं की जांच

गांडेय। गिरिडीह मनरेगा लोकपाल तमन्ना प्रवीण ने बुधवार को गांडेय प्रखंड के बरमसिया 1 पंचायत के विभिन्न गांवों में भ्रमण करके मनरेगा एक्ट और अबुआ आवास योजना की जांच की। इस क्रम में मनरेगा लोकपाल ने मनरेगा एक्ट की योजना कुंआ, तालाब, आम बागवानी, डोभा सहित अन्य योजनाओं की जांच की। मनरेगा लोकपाल ने ग्राम केदुआटांड़ में लाल मुर्मू, मंजू मुर्मू बबीता हांसदा की आम बागवानी योजना की जांच की। गोदलीटांड गांव में लोबीन सोरेन, बोनेश्वर मुर्मू , लोबिन मरांडी, सालखन टुडू, लम्बुआ टुडू की बिरसा बागवानी की जांच की। इस विषय में मनरेगा लोकपाल ने कहा कि ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि मनरेगा एक्ट की योजनाओं में अनियमितता बरती गई है।

ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में योजनाओं की जांच की गई। मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अलाउद्दीन अंसारी, रोजगार सेवक, जेई और अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।