विधायक मंजू कुमारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी
जमुआ की विधायक मंजू कुमारी ने बिना सूचना के जमुआ प्रखंड कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों से तुरंत समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने शौचालयों के चालू...

जमुआ, प्रतिनिधि। गुरुवार को विधायक मंजू कुमारी बिना सूचना के जमुआ प्रखंड कार्यालय पहुंचीं। वहां उन्होंने दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। तुरंत समाधान का प्रयास किया। उन्होंने बीडीओ अमल कुमार एवं सीओ संजय पांडेय को मौके पर बुलाया। दोनों अधिकारियों के सामने जनता की समस्याएं रखीं। विधायक ने बीडीओ अमल कुमार को निर्देश दिया कि जमुआ में बने शौचालय को जल्द चालू कराया जाए। वहीं प्रखंड परिसर में बन रहे पार्क पर भी विस्तार से चर्चा की। अंचलाधिकारी संजय पांडेय से कहा कि जमीन, जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस पर अंचलाधिकारी ने विधायक को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। इस दौरान भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। इनमें राजेंद्र राय, परमेश्वर यादव, अशोक सिंह, सीताराम यादव, राजेंद्र यादव, आनंद साहू, विनोद राम, संजय यादव, विजयकांत यादव, महेश सिंह, संतोष सिंह, जगदीश सिंह और वीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।