Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMajor Raid in Sariya Large Haul of Illegal Liquor and Distilling Equipment Seized

छापेमारी में 200 लीटर देसी शराब व 800 किलो जावा महुआ जब्त

गिरिडिह के सब इंस्पेक्टर महेंद्र देवगन के नेतृत्व में शनिवार को सरिया में तीन स्थानों पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में 200 लीटर महुआ शराब, 800 किलो जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 27 April 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
छापेमारी में 200 लीटर देसी शराब व 800 किलो जावा महुआ जब्त

सरिया। गिरिडिह उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर महेंद्र देवगन के नेतृत्व में शनिवार को सरिया के तीन स्थानों में छापेमारी की गई। जिसमें भारी मात्रा में देशी शराब, जावा महुआ व शराब बनानेवाले सामान को जब्त किया गया है। सब इंस्पेक्टर महेंद्र देवगन ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि सरिया के ओरवाटांड़, ठाकुरबाड़ी टोला एवं नावाडीह में देशी शराब का उत्पादन धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसके बाद इन तीनो स्थानों में छापेमारी की गई जिसमें करीब 200 लीटर महुआ शराब एवं 800 किलो जावा महुआ व शराब बनानेवाले समानों को जब्त किया गया। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन संचालक की जानकारी खोज कर कार्रवाई की जाएगी। सभी जब्त शराब, जावा एवं अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें