Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMahatma Gandhi NREGA Public Hearing Conducted in Jamua

जमुआ में गहमागहमी के बीच हुई मनरेगा योजनाओं की जनसुनवाई

सोमवार को जमुआ में मनरेगा योजनाओं का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 10 पंचायतों के सोशल ऑडिट में कई गड़बड़ियाँ पाई गईं। मनरेगा लोकपाल ने पारदर्शिता के महत्व पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 11 Feb 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
जमुआ में गहमागहमी के बीच हुई मनरेगा योजनाओं की जनसुनवाई

जमुआ, प्रतिनिधि। सोमवार को भारी गहमागहमी के बीच मनरेगा योजनाओं का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ज्यूरी मेम्बर के रूप में प्रखंड प्रमुख मिष्टु देवी, मनरेगा लोकपाल तम्मना प्रवीण, जेएसएलपीएस की महिला, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, डीआरपी बैजनाथ प्रशाद वर्मा एवं भीमलाल साहू, जिप सदस्य संजय हाज़रा, जिप प्रतिनिधि विजय वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। जानकारी के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रखंड के 10 पंचायतों का सोशल ऑडिट हुआ था। जिसका प्रखंड जनसुनवाई कार्यक्रम सोमवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। जनसुनवाई में मनरेगा योजना में मेजरमेंट से अधिक की निकासी, मैटेरियल एवं मजदूरी भुगतान में गड़बड़ी, समय पर एमबी बुक नहीं करना, दस्तावेज में कर्मियों का हस्ताक्षर नहीं होना, मस्टररोल में मजदूरों के हस्ताक्षर को काट देना, बागवानी की साफ सफाई नहीं करवाना, पौधा मर जाना सहित कई अन्य त्रुटियां पाई गई। जनसुनवाई के दौरान जिन पंचायतों में गड़बड़ी पाई गई वैसे पंचायतो के कर्मियों को दंडित किया गया। उक्त अवसर पर मनरेगा लोकपाल तमन्ना प्रवीण ने कहा कि सरकार द्वारा मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु प्रत्येक वर्ष सामाजिक अंकेक्षण करवाया जाता है। कहा कि अंकेक्षण होने से कार्य एजेंसी भी अपने कार्यो के प्रति सजग रह कर कार्य करते एवं करवाते हैं। कहा कि आज जमुआ में दस पंचायतों की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई की गई।

मौके पर डीआरपी बैजनाथ प्रशाद वर्मा एवं भीमलाल साहू ने कहा कि मेरी टीम के द्वारा जमुआ प्रखंड के 10 पंचायतों का सोशल ऑडिट बीते कुछ माह पहले किया गया था जिसकी प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई आज की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोशल ऑडिट के दौरान पंचायतों में मिली गड़बड़ी को टीम द्वारा चिन्हित किया गया था जिसका निराकरण हेतु पंचायत जनसुनवाई में रखी गई थी वहां से जो मामला रेफर हुआ उसे आज प्रखंड में प्रमुखता से रखते हुए उसका समाधान एवं दोषी कर्मियो को दंडित किया गया। साथ ही जो जिला स्तर का मामला है उसे जिला की जनसुनवाई हेतु आश्रित किया गया। मौके बीपीओ गणेश महतो,राजकुमार हेम्ब्रम, लेखा सहायक उमेश विश्वकर्मा सहित सभी मुखिया, कनीय अभियंता, पंचायत सेवक,जनसेवक एवं रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें