Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsLocal Residents Demand Foot Overbridge Construction in Aurra Bagodar

औंरा में फूट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर मंत्री को पत्र

बगोदर के औंरा में स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री हफीजुल हसन को फूट ओवरब्रिज निर्माण की मांग पत्र सौंपा। जीटी रोड पर सिक्स लेन के चौक पर ओवरब्रिज की आवश्यकता को बताया गया, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की समस्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 14 Feb 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
औंरा में फूट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर मंत्री को पत्र

बगोदर। बगोदर प्रखंड के जीटी रोड औंरा में फूट ओवरब्रिज निर्माण का मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है। इस बार यह मांग मंत्री हफीजुल हसन से की गई है। गुरुवार को बगोदर के औंरा में एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री को स्थानीय ग्रामीणों ने मांग पत्र सौंपा है। इसके माध्यम से औंरा स्थित जीटी रोड सिक्स लेन के चौक पर फूट ओवरब्रिज निर्माण की मांग की गई है। फूट ओवरब्रिज निर्माण की क्यों जरूरत है और इसके नहीं होने से होने वाली घटनाओं और परेशानियां से भी मंत्री को अवगत कराया गया है। मंत्री को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि जीटी रोड औंरा में सिक्स लाइन रोड का निर्माण के समय से हीं फूट ओवरब्रिज निर्माण कार्य की मांग ग्रामीणों के द्वारा की जाती रही है। मगर उस समय भी संबंधित विभाग ने ग्रामीणों की मांगों को अनसुना कर दिया और अब भी जब मांग की जाती है तब मांग को अनसुना कर दिया जाता है। पत्र में कहा गया है कि फूट ओवरब्रिज नहीं होने से यहां आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है। चूंकि औंरा बाजार है और खरीदारी के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ यहां रोज जुटती है। ऐसे में रोड के इस पार से उस पार होने के दौरान सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। आए दिन छोटी-छोटी दुर्घटनाएं यहां होती रहती है। यहां यह भी बता दें कि पिछले साल सावन पूर्णिमा के दिन औंरा चौक में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई थी। जिसमें एक हीं परिवार के दो लोगों की घटनास्थल पर जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। उस समय भी फूट ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर घंटों तक सड़क जाम किया गया था। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने फूट ओवरब्रिज निर्माण के लिए पहल किए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन नतीजा अब भी ढ़ाक के तीन पात वाली है। पर्यटन स्थल बनाने और लाइट लगाने की भी मांग: औंरा से सटे जीटी रोड के किनारे स्थित डोरियो पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने एवं लाइट की सुविधा से वंचित औंरा जीटी का आधा बाजार में लाइट की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग मंत्री से की गई है। पत्र में कहा गया है कि आसपास पर्यटन स्थल नहीं है। ऐसे में डोरियो पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने पर स्थानीय लोगों को मनोरंजन की सुविधा मिल सकेगी। आवेदन में शहादत अंसारी, मो. आनिफ अंसारी, मो. खालिद, मजहर अंसारी, नितिश कुमार, मो. युसूफ आदि का हस्ताक्षर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें