Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsKoderma Police Raids Coaching Center in Giridih Over Jack Matric Exam Paper Leak

जैक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरिडीह में छापा

गिरिडीह में जैक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के तहत कोडरमा पुलिस ने छापा मारा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में एक कोचिंग सेंटर में सात छात्रों को हिरासत में लिया गया और उनकी पूछताछ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 24 Feb 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
जैक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरिडीह में छापा

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जैक मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह में छापा मारा है। कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह पुलिस के सहयोग से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में संचालित एक कोचिंग सेंटर में छापामारी की। पुलिस ने छापामारी के दौरान कोचिंग सेंटर के सात छात्रों को हिरासत में लेकर नगर थाना में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट को भी खंगाला गया। पूछताछ के बाद कोडरमा पुलिस की टीम वापस लौट गयी। बता दें कि पेपर लीक मामले में गिरिडीह एवं कोडरमा जिले में अलग-अलग टीम मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान कोडरमा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं जांच के क्रम में कोडरमा पुलिस गिरिडीह पहुंची और उसके बाद सिहोडीह स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले सात छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में गिरिडीह एवं कोडरमा दोनों जिले के पुलिस अधिकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें