Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsIncreasing Traffic Jam Issues in Bengabad and Chhotki Khargadiha

बेंगाबाद व छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क जाम से नहीं मिल रहा छुटकारा

बेंगाबाद और छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। राहगीरों को सुबह से देर शाम तक जाम का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से स्थिति और खराब हो गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 24 Feb 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
बेंगाबाद व छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क जाम से नहीं मिल रहा छुटकारा

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद और छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क जाम की समस्या गहराती जा रही है। सड़क जाम की समस्या राहगीरों को सताने लगी है। दोनों जगह सुबह से देर शाम तक राहगीरों को सड़क जाम का झाम झेलना पड़ रहा है। इस समस्या के निराकरण के लिए प्राशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे सड़क जाम की समस्या गहराने लगी है। ज्ञात रहे कि बेंगाबाद और छोटकी खरगडीहा चौक का मुख्य रास्ता अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है। जिससे रास्ता काफी संकीर्ण होता जा रहा है। वन वे सड़क के दोनों तरफ वाहनों के खड़े कर देने से आते-जाते वाहनों की मुख्य सड़क पर कतार लग जाती हैं। जिससे राहगीरों को सफर करने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई वर्ष पहले प्रशिक्षु आइएएस सह गिरिडीह एसडीएम विजया जाधव ने दोनों जगहों पर लगने वाली सड़क जाम के मामले को गंभीरता से लिया था और दोनों जगहों पर अतिक्रमण से सड़क को मुक्त भी कराया था। फिर से दोनों जगहों पर स्थिति जस की तस उत्पन्न हो गई है। बेंगाबाद चौक पर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अंचल विभाग से मापी कराई गई। लोगों को नोटिस भेज कर अतिक्रमण से मुक्त करने का निर्देश भी दिया गया, लेकिन विभाग की निष्क्रियता के कारण सड़क जाम की समस्या से लोग उबर नहीं पा रहे हैं।

हाट के दिन सड़क जाम और फजीहत

खासकर सोमवार को छोटकी खरगडीहा और शनिवार को बेंगाबाद में लगने वाले साप्ताहिक हाट के दिन सड़क जाम का नजारा कुछ और ही देखने मिलता है। साप्ताहिक हाट को छोड़ सामान्य दिनों में भी बेंगाबाद और छोटकी खरगडीहा चौक पर सड़क जाम की समस्या आम बनती जा रही है। स्थानीय प्रशासन के जाम में फंसने के बाद वाहन का काला शीशा ऊपर चढ़ाकर लिया जाता है, लेकिन इस दिशा में पहल करने का प्रयास नहीं किया जाता है। भले ही पुलिस वाहन देखने के बाद कुछ असर दिखता है, और लोग वाहन हटाने लगते हैं। पुलिस वाहन निकल जाने के बाद सड़क के दोनों किनारे फिर वही स्थिति हो जाती है। भले ही बाइक चोर बेख़बरी का लाभ उठा ले इस बात की उन्हें चिंता नहीं हैं, लेकिन सड़क के किनारे बाइक खड़ी करना आदत सी हो गई है। जिससे सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें