Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsIllegal Liquor Manufacturing Raided in Bagodar s Ghaghra Village

बंद साड़ी मिल में शराब बनाने के मिले सबूत

उत्पाद विभाग और बगोदर पुलिस ने की संयुक्त रुप से छापेमारी में बंद पड़े साड़ी मिल में अवैध रूप से शराब बनाने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 4 March 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
बंद साड़ी मिल में शराब बनाने के मिले सबूत

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के बगोदर पश्चिमी पंचायत के घाघरा गांव में बंद पड़े साड़ी मिल में अवैध रूप से शराब बनाने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना मिलने पर सोमवार को उत्पाद विभाग और बगोदर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है। हालांकि शराब वगैरह तो बरामद नहीं हुआ मगर बरामद सामग्रियों से यह साबित होता है कि वहां पर शराब बनाने का धंधा संचालित हो रहा था। छापेमारी में शराब की बोतल पर चिपकाए जाने वाले स्टीकर, प्लास्टिक के दस डब्बा और एक पानी टंकी बरामद हुआ है। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन एवं बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में छापेमारी की गई है। थाना प्रभारी यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के साथ पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई है। छापेमारी में शराब की बोतल पर चिपकाए जाने वाले स्टीकर सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है। इधर स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि मुर्गा फॉर्म के आड़ में यहां लंबे समय से अवैध रूप से शराब निर्माण और उसकी सप्लाई का धंधा संचालित हो रहा था। चर्चा यह भी है कि छापेमारी की भनक पूर्व में ही मिलने से संचालक के द्वारा शराब बनाने संबंधी सामग्रियों को वहां से हटा दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें