सड़क एवं नाली निर्माण जल्द पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश
रांची-सरिया-दुमका मुख्य मार्ग के बागोडीह मोड़ पर भारी जल जमाव से सड़क तालाब बन गई है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक नागेंद्र महतो ने अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए...

सरिया, प्रतिनिधि। रांची-सरिया-दुमका मुख्य मार्ग के बागोडीह मोड़ के समीप भारी जल जमाव के कारण सड़क बदबूदार तालाब बनता जा रहा है। जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है। सड़क मुख्य मार्ग होने के कारण कभी बाइक सवार पलट जाते थे तो स्थानीय लोगों को इसके छीटे सहने पड़ते है। नतीजा आए दिन सोशल मीडिया पर भी यह सड़क छाया रहता है। इस समस्या की शिकायत सांसद, विधायक व अधिकारियों को मिलती रही, लेकिन ऐसा लगता था मानो इन सबो के हाथ बंधे है। बुधवार को अचानक विद्यायक नागेन्द्र महतो ने इस समस्या से सरियावासियों को मुक्त करने की ठान ली। इसके समाधान को लेकर बुधवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, एसडीएम संतोष गुप्ता, जेएमएम नेता त्रिभूवन मंडल, पीडब्ल्यूडी व नगर पंचायत के अधिकारी स्थल पर पहुचे। इस दौरान विधायक नागेंद्र महतो ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि इस समस्या का समाधान अविलंब किया जाए, ताकि लोगों को इस जल जमाव से मुक्ति मिले। इस दौरान बगोदर-सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता ने नगर पंचायत व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात कर तत्काल सड़क निर्माण करने को कहा। साथ ही नप के अधिकारियों से नाली बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली। अधिकारियों ने कहा कि एस्टीमेट बनाया जा रहा है। एनआरपी के तहत नाली निर्माण कराया जाएगा जो लगभग 2 किलोमीटर होगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक नागेन्द्र महतो को इस समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि बीते 5 वर्षों से अधिक समय से इस समस्या को हम लोग झेल रहे हैं। लगभग आधे किलोमीटर तक बरसात का पानी का जमा होता है। जिसके कारण आसपास के घरों और दुकानों में पानी घुस जाता है। विधायक ने कड़े व स्पष्ट रूप से अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य को एक माह के अंदर पूरा करने को कहा है। स्थल निरीक्षण के दौरान राजेश पांडेय, सचिन साव, राधेश्याम पाण्डेय, हर्ष अग्रवाल, डॉ रामजी प्रसाद समेत कई लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।