Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGrand Kalash Yatra and Pran Pratishtha Yagya at New Mata Parvati Temple in Bagodar

भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

बगोदर में शनिवार को माता पार्वती मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। श्रद्धालुओं ने ढोल की थाप पर कलश यात्रा निकाली और यज्ञ स्थल पर जल भरकर कलश की स्थापना की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 23 Feb 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
भव्य कलश यात्रा के साथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

बगोदर। भव्य कलश यात्रा के साथ बगोदर प्रखंड के मुंडरो अंतर्गत बांध टोला में नवनिर्मित माता पार्वती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को हुआ। ढ़ोल बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर यज्ञ स्थल से चलकर ढाई किमी पैदल दूरी तय कर कुबरी बांध पहुंचे और फिर यहां मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल पहुंचे। तत्पश्चात यज्ञशाला में कलश की स्थापना की गई। इसके बाद पंचांग पूजन के साथ मंडप प्रवेश किया गया। पुजारी के रूप में यज्ञ में बैठे स्थानीय मुखिया बंधन महतो ने बताया कि दूसरे दिन रविवार को वेदी पूजन, अरणी मंथन, जलाधिवास आदि अनुष्ठान आयोजित होगा। चौथे दिन नगर भ्रमण एवं 26 फरवरी को अंतिम दिन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, हवन, भंडारा, शिव- पार्वती विवाह और रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन होगा। इधर महायज्ञ को लेकर नवनिर्मित पार्वती मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मुखिया बंधन महतो ने बताया कि इस मौके पर रोजाना रात में प्रवचन भी किया जाएगा। मध्यप्रदेश से आए अंतराष्ट्रीय कथावाचक पंडित हरिदास शास्त्री और वृंदावन से आए राष्ट्रीय कथा प्रवाचिका पुष्पा शास्त्री के द्वारा प्रवचन किया जाएगा। हजारीबाग से पहुंचे आचार्य पंडित दिलीप कुमार पांडेय के द्वारा अनुष्ठान संपन्न कराया जा रहा है। कलश यात्रा में पंचायत समिति सदस्य कोलेश्वर मंडल, उप मुखिया विनोद मंडल, झामुमो नेता नीतीश पटेल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश प्रसाद महतो, कालीचरण महतो, मेघलाल महतो, शंकर महतो आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें