Gandey Monthly Meeting Reviews Development Work Amid Concerns Over Irregularities in Government Schemes पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा योजनाओं में अनियमितता का मामला, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGandey Monthly Meeting Reviews Development Work Amid Concerns Over Irregularities in Government Schemes

पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा योजनाओं में अनियमितता का मामला

गांडेय प्रखंड के सभाकक्ष में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में अनियमितताओं पर चर्चा की गई। सदस्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 17 April 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा योजनाओं में अनियमितता का मामला

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में बुधवार को गांडेय उप प्रमुख किशोर मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई। जिसमें अंचल, प्रखंड, आपूर्ति, समाज कल्याण, शिक्षा, बिजली विभाग, अबुआ आवास, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पेयजल विभाग सहित अन्य विभागों के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने विभाग के द्धारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी। बैठक में पिछले 17 फरवरी को आयोजित बैठक में लिए गए प्रस्तावों की भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रुप से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं में अनियमितता और घुसखोरी का मामला छाया रहा। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि बाल विकास परियोजना की किसी भी कार्यक्रम की जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं दी जाती है। सीडीपीओ ने उक्त मामले में सुधार करने की बात कही। बैठक में डोकीडीह पंचायत के मुखिया मो अकबर, पंसस अहिल्यापुर मोहन हाजरा और पंसस फुलझरिया के शंकर सिंह के द्धारा कहा गया कि अधूरे आंगनबाड़ी केन्द्र को पूर्ण किया जाए और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। आंगनबाड़ी की महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी के द्धारा जानकारी दी गई कि प्रखंड स्तर में रसनजोरी, बंदाबाद और रकसकुटों में पालना गृह का निर्माण किया जाएगा। पालना घर में कामकाजी दंपति अपने बच्चों को दिनभर रख सकेंगे। अहिल्यापुर पंसस के द्धारा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुल्हडीह में विकास मद की खर्च का ब्यौरा मांगा गया। विभाग के द्धारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पंसस ने नाराजगी व्यक्त की। रसनजोरी पंसस के द्धारा बताया गया कि तीन छात्राएं विगत तीन वर्षों से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रयासरत हैं, परंतु विद्यालय के उदासीन रवैया के कारण तीनों छात्राओं का नामांकन अभी तक विद्यालय में नहीं हो पाया है। कृषि पदाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि कृषि विभाग के द्धारा किसान समृद्धि योजना चलाया जाएगा, जिसमें किसानों को 18500 रुपये का डीडी जमा करना होगा और किसानों को चंलत सोलर युक्त मोटर दिया जाएगा।

गांडेय अंचलाधिकारी के द्धारा जानकारी दी गई कि दाखिल-खारिज के आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन किया जा रहा है। साथ ही प्रखंड स्तर पर गैरमजरुआ जमीन को चिन्हित किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्धारा कहा गया कि आवास प्लस योजना में जीओ टैग करने के बदले में रोजगार सेवक के द्धारा राशि की उगाही की जा रही है, जो परिवार पैसे देने में असक्षम होते हैं उनका जीओ टैग नहीं किया जाता है। पंसस मोहन हाजरा ने कहा कि अहिल्यापुर में साधन-संपन्न व्यक्तियों और वैसे व्यक्ति जिन्हें पूर्व में ही इंदिरा आवास का लाभ दिया गया है, उन्हें अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। गांडेय बीडीओ ने कहा कि 17 अप्रैल से प्रखंड परिसर में स्पॉनरशिप योजना के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। बैठक में पशुपालन विभाग के डॉ सुनील तिवारी, एमओ निलेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, बाकीकला मुखिया प्रतिनिधि अलाउद्दीन अंसारी सहित विभिन्न पंचायतों के पंसस सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बता दें कि बुधवार सुबह को अचानक से गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक की तबीयत खराब हो गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा जिस कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो पाए। प्रमुख की अनुपस्थिति में उप प्रमुख किशोर मुर्मू ने बैठक की अध्यक्षता की ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।