Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsForward Bloc Leader Rajesh Yadav Addresses Rural Issues in Gandey

जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर मिले आवास: राजेश यादव

फारवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने गांडेय प्रखंड के पंडरी और ताराटांड़ पंचायत में ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने आवास योजना में घुसखोरी, स्कूल, अस्पताल और किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। यादव ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 10 Feb 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर मिले आवास: राजेश यादव

गांडेय, प्रतिनिधि। फारवर्ड ब्लाक नेता सह पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने प्रखंड के पंडरी और ताराटांड़ पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस क्रम में वे ग्रामीणों से मिले। ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्या बताने के क्रम में अबुआ आवास योजना में घुसखोरी, स्कूल, अस्पताल, राशन, किसानों के धान की बिक्री आदि से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की। फारवर्ड ब्लाक के नेता ने पंडरी, जमडीहा , ताराटांड़, बुच्चादाह, भलपहरी सहित अन्य गांवों का दौरा किया। इस क्रम में राजेश यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बहुत ऐसे जरुरतमंद गरीब है जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवास की सुविधा मिलनी चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं हो रहा है। आवास नहीं मिलने से गरीब परेशान हो रहे हैं। गरीबों को आवास के नाम पर रिश्वत भी देना पड़ रहा है, जो बहुत दुखद है। आवास के संबंध में सरकारी दिशा निर्देशों का सही तरीके से पालन भी नहीं हो रहा है। राजेश यादव ने कहा कि जमडीहा में रहनेवाली एक बुजुर्ग विधवा महिला कलवा देवी का कच्चा मकान बारिश के मौसम में ही गिर गया है, जिससे उसकी अवस्था काफी खराब है, फिर भी उसे अब तक आवास नहीं मिला है। उल्टा उससे आवास के नाम पर रिश्वत तक ले लिया गया है। राजेश यादव ने ग्रामीणों को आगामी 22 फरवरी को गांडेय में आहूत किसान-मजदूर सम्मेलन में भाग लेने की भी अपील की। मौके पर फ़ाब्ला नेता के साथ मुख्य रूप से दशरथ पंडित, तीरथ पंडित, बनर्जी तुरी, अर्जुन यादव, धनराज राणा, मुन्ना यादव, केदार राणा, मदन राणा, राजू ठाकुर, शंभू ठाकुर, खूबलाल ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें