देवरी: आगजनी की घटना में हजारों रुपए की संपत्ति नष्ट
देवरी के असको गांव में शनिवार दोपहर आगजनी की घटना हुई। स्वास्थ्य विभाग की सहिया साथी रीना सिंह के घर में आग लगने से बिचाली, कपड़ा, लकड़ी और अनाज समेत डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जल गई। चतरो बाजार में भी...

देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के असको गांव में शनिवार दोपहर में आगजनी की घटना हो गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सहिया साथी रीना सिंह के घर में रखे बिचाली, कपड़ा, लकड़ी व अनाज समेत हजारों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इस सम्बंध में पीड़िता सह सहिया साथी रीना सिंह ने बताया कि वह अपने घर में शनिवार दोपहर में खाना खाने बैठी थी। बहू रसोई में खाना बना रही थी। इसी क्रम के चूल्हे की चिंगारी से पास में रखी बिचाली में आग पकड़ ली। आग बुझाने का प्रयास किया गया तबतक आग का रौद्र रूप धारण कर लिया। जिसमें देखते ही देखते पूरे मकान में आग फैल गई। हो हल्ला करने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचकर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग नहीं बुझने पर लोगों ने खोरीमहुआ अनुमंडल से दमकल वाहन बुलवाया। जिसके प्रयास से आग पर काबू पाया गया। पीड़िता ने बताया कि उनका पुत्र रोजी रोटी के लिए बाहर में रहता है। शनिवार को घर में हुई आगजनी की घटना में लकड़ी, बिचाली, अनाज, कपड़ा, पतंग, चौकी, दो सुटकेस एवं उसमें रखा जरुरी कागजात समेत करीब डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
चतरो बाजार के पास भी आगजनी
शनिवार दोपहर में चतरो बाजार में दुकान के पीछे जमा कचरे की ढेर में आग लग गयी। आग भड़क जाने से देखते ही देखते आसमान में धुंए का गुब्बार उठने लगा। जिससे वहां कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई थी। घटना की सूचना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुट गए। बाद में खोरीमहुआ से अग्निशमन दल के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।