Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsExam Center Controversy Student Harassed Over Cheating Pressure

परीक्षा केंद्र में नकल को लेकर दो पक्ष भिड़े

धनवार प्रखंड के एक परीक्षा केंद्र में नकल को लेकर विवाद खड़ा हो गया। एक छात्रा पर कुछ छात्रों ने उत्तर पुस्तिका देने का दबाव बनाया, जब उसने मना किया तो उसे परेशान किया गया। घटना के बाद, दोनों पक्षों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 4 March 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा केंद्र में नकल को लेकर दो पक्ष भिड़े

राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड के एक परीक्षा केंद्र में नकल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार परीक्षा देने आई एक छात्रा पर कुछ छात्रों ने उत्तर पुस्तिका देने का दबाव बनाया। जब छात्रा ने मना किया तो उसे परेशान किया जाने लगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रा ने अपने स्वजन को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया। परीक्षा केंद्र के बाहर भी टू मॉल के पास दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस झड़प में छात्रों के साथ-साथ उनके स्वजन भी शामिल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मुखिया रोबिन साव सहित कई गणमान्य लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी विवाद को शांत करवाने का प्रयास किया। हालांकि इस घटना से परीक्षा केंद्र के बाहर भी टू मॉल के पास अफरा-तफरी मच गई और विद्यार्थियों में भय का माहौल बन गया। फिलहाल इस मामले में किसी पक्ष की ओर से आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें