फरार प्रेमी युगल दो घंटे में ही थाने में उपस्थित
जमुआ थाना क्षेत्र के ग्राम मेदनीटांड़ में प्रेमी युगल ने दोपहर को भागकर शाम को थाना पहुंचकर अपने को सुरक्षित बताया। लड़की के पिता ने आरोपी लड़के पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया,...

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के ग्राम मेदनीटांड़ में रविवार को प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक, गांव की ही एक लड़की गांव के ही एक लड़के के साथ दोपहर के 12 बजे के लगभग भाग गई थी और शाम के करीब चार बजे नाटकीय अंदाज में प्रेमी युगल थाने पहुंच गया। इसी बीच लड़की के पिता मोहन दास ने गांव के मुकेश कुमार दास के विरुद्ध बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए जमुआ थाना में आवेदन दिया था। इधर, लड़का-लड़की के थाना पहुंचने के बाद लड़की के पिता भी थाना पहुंचे। और यह कहकर आवेदन वापस ले लिया कि उनकी बेटी सुरक्षित है। लड़की अपने परिजनों के साथ वापस अपने घर लौट गई। जबकि आरोपी लड़का खबर लिखे जाने तक पुलिस के हिरासत में था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।