Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDevotional Meeting Held for Shrimad Bhagwat Katha and Yagna in Giridih

श्रीमद् भागवत कथा सह 21 कुंडीय यज्ञ कराने का निर्णय

गिरिडीह में शनिवार शाम को श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 से 11 मई 2025 तक श्रीमद् भागवत कथा सह 21 कुंडीय यज्ञ का आयोजन होगा। कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 24 Feb 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
श्रीमद् भागवत कथा सह 21 कुंडीय यज्ञ कराने का निर्णय

गिरिडीह, प्रतिनिधि। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर शनिवार शाम को अरगाघाट के दुर्गा मंडप में बैठक हुई। अध्यक्षता सेवानिवृत्त आइएएस रामानन्द प्रसाद सिंह ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 5 मई 2025 से 11 मई 2025 तक श्रीमद् भागवत कथा सह 21 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को मूर्त रुप देने के लिए 2 मार्च को बैठक की जाएगी। उक्त बैठक में कई कोर कमेटी बनाई जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी भक्तों ने एक स्वर से भागवत कथा यज्ञ कराने को लेकर सहमति जताई। बैठक में कृष्ण कुमार सिन्हा, ललित सिन्हा, संतोष कुमार, रवीन्द्र चतुर्वेदी, संतोष यादव, डॉ अनुज कुमार, संतोष कुमार, भूपेन्द्र ओझा, जितेंद्र किशोर सिन्हा, दीपक शर्मा, आदित्य सहित कई लोग उपस्थित थे। बैठक का समापन यज्ञ भगवान के जयकारे के साथ हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें