Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCRPF Achieves Major Success in Anti-Naxal Operation Recovers Explosives

सीआरपीएफ ने किया भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

सीआरपीएफ को नक्सल विरोधी अभियान में सफलता मिली है। पारसनाथ पर्वत के गारडीह और मर्मी जंगलों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। हालांकि, इनामी नक्सली साहेबराम मांझी और लंगड़ा पुलिस की भनक लगते...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 20 Feb 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
सीआरपीएफ ने किया भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

पीरटांड़, प्रतिनिधि। नक्सल विरोधी अभियान में सीआरपीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। सीआरपीएफ ने पारसनाथ पर्वत के तराई इलाका घनघोर नक्सल प्रभावित गारडीह व मर्मी के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। जंगल से विस्फोटक बरामद कर पुलिस ने क्षेत्र के इनामी नक्सली साहेबराम मांझी को तगड़ा झटका दिया है। हालांकि सीआरपीएफ की टीम पहुंचते ही साहेबराम मांझी व लंगड़ा जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि बुधवार सुबह पारसनाथ इलाके के गारडीह व मर्मी के जंगल मे इनामी नक्सली साहेबराम मांझी व लंगड़ा का दस्ता घूमने की सूचना पुलिस को मिली। इनामी नक्सली की चहलकदमी की सूचना पर गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ सतर्क हो गई। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर आनन फानन में छापेमारी दल का गठन किया गया। सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी व एसपी अभियान सुरजीत कुमार के नेतृत्व में गठित दल से बुधवार सुबह से ही छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस ने इनामी नक्सली की तलाश में घंटों जंगलों को खंगाला पर सीआरपीएफ की भनक लगते ही नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। सीआरपीएफ की सतर्कता के कारण सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने की योजना विफल हो गई। सीआरपीएफ ने नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर लिया। सीआरपीएफ ने जंगल से बरामद विस्फोटक को जप्त कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। सीआरपीएफ जंगल से चार बंडल कोडेक्स वायर, पांच पीस डेटोनेटर, 20 किलोग्राम एक्सप्लोसिव पॉउडर, डेढ़ किलोग्राम नेल आयरन, 111 पीस जिलेटिन तथा हेक्सा ब्लेड व वाटर टेंक बरामद किया है। मामले में सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी डीएस भाटी एवं एसपी अभियान सुरजीत कुमार ने बताया कि नक्सलविरोधी अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। पुलिस की भनक लगते ही इनामी नक्सली साहेबराम मांझी व लंगड़ा जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुए। सीआरपीएफ द्वारा लगातार नक्सल विरुद्ध अभियान चलाया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें