Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCandle March in Bagodar Protests Terror Attack in Pahalgam Calls for Home Minister s Resignation

पहलगाम घटना के खिलाफ इनौस का कैंडल मार्च, अमित शाह से इस्तीफे की मांग

बगोदर में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के विरोध में भाकपा माले के घटक दल इंनौस ने कैंडल मार्च निकाला। पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान घटना की निंदा की गई और केंद्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 27 April 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम घटना के खिलाफ इनौस का कैंडल मार्च, अमित शाह से इस्तीफे की मांग

बगोदर। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी घटना के विरोध में भाकपा माले के घटक दल इंनौस के द्वारा शनिवार को देर शाम में बगोदर बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी शामिल हुए। यह मार्च बगोदर बाजार भ्रमण करने के पश्चात एक नुक्कड़ सभा में बदल गया। इस दौरान पहलगाम घटना की निंदा की गई। साथ हीं इस घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। इस घटना के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को जिम्मेवार ठहराया गया और इसके लिए उनसे इस्तीफा की मांग की गई। कहा गया कि सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के कारण उक्त घटना हुई और इस चूक के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए ‌। मौके पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, पूर्व जिप सदस्य सरिता महतो, पूनम महतो, इंनौस नेता निरज कुमार, संदीप जायसवाल, हेमलाल प्रसाद, पूरन कुमार महतो सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें