Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBrake Failure Causes Near Accident in Giridih Toto Hits Electric Pole

ब्रेक फेल टोटो खंभे से टकराई, महिला ने बच्चे को फेंक बचाई जान

गिरिडीह में टोटो के ब्रेक फेल होने से बड़ा हादसा होते-होते रह गया। टोटो में तीन महिलाएं और एक डेढ़ साल का बच्चा सवार था। चालक ने किसी तरह टोटो को मोड़ा, लेकिन यह बिजली के खंभे से टकरा गया। शुक्र है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 25 Feb 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
ब्रेक फेल टोटो खंभे से टकराई, महिला ने बच्चे को फेंक बचाई जान

गिरिडीह, प्रतिनिधि। टोटो का ब्रेक फेल होने के कारण सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के आरके महिला कॉलेज रोड पर हुई। बताया जाता है कि एक टोटो पर तीन महिलाएं एक डेढ़ साल के बच्चे के साथ सवार थी। दोपहर लगभग डेढ़ बजे सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के पास टोटो का ब्रेक फेल होने के बाद चालक टोटो को आरके महिला कॉलेज रोड में किसी तरह मोड़ दिया। जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय मोड़ से आरके महिला कॉलेज की ओर टोटो ब्रेकर को तड़पाते हुए तेज गति से आने लगा। हो हल्ला सुन उसके पीछे कुछ लोग दौड़ भी रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी जदुकानदार जसवंत सिंह ने बताया कि देखते-देखते टोटो की स्पीड काफी बढ़ गई और वह आरके महिला कॉलेज को पार कर गया। इस बीच टोटो पर सवार महिलाओं ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को बचाने के उद्देश्य से प्रोफेसर कॉलोनी के पास सड़क किनारे बालू गिरा देख फेंक दिया। हालांकि वहां खड़े मजदूर ने बच्चे को कैच कर लिया। इस बीच टोटो प्रोफेसर कॉलोनी के अंतिम छोर पर पहुंच कोना के पास एक बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया और बिजली के तार इधर-उधर बिखर गये। बिजली का खंभा तोड़ने के बाद टोटो आगे एक नाली के पास जाकर पलट गया। हालांकि इस घटना में टोटो चालक समेत टोटो पर सवार किसी महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आयी। यह संयोग ही था कि बिजली रहने के बावजूद बिजली का खंभा टूटने और तार इधर-उधर बिखरने के बावजूद टोटो पर करंट नहीं दौड़ा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

आधे घंटे के बाद काटी गयी बिजली: घटना के बाद प्रोफेसर कॉलोनी मोहल्ले के लोगों द्वारा बिजली काटने के लिए लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया जाता रहा परंतु किसी ने फोन नहीं उठाया। लगभग आधा घंटे के बाद बिजली काटी गयी। घटना के बाद से ही इस मोहल्ले में बिजली गुल है। देर शाम तक मोहल्ले में बिजली नहीं आयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें