Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBirni Police Arrests Another Suspect in Armed Robbery Case at Suresh Modi s Home

बिरनी के व्यवसायी के घर डकैती मामले में एक और आरोपी धराया

बिरनी पुलिस ने व्यवसायी सुरेश मोदी के घर हुई डकैती के मामले में एक और आरोपी सोबराती अंसारी को गिरफ्तार किया। 2 जनवरी को 13 नकाबपोश अपराधियों ने परिवार को बंधक बनाकर 1 लाख नगद और 5 लाख के जेवरात चुराए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 11 Feb 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
बिरनी के व्यवसायी के घर डकैती मामले में एक और आरोपी धराया

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बिराजपुर चौक स्थित व्यवसायी सुरेश मोदी के घर डकैती कांड मामले में बिरनी पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए एसडीपीओ धनन्जय राम ने बताया कि 2 जनवरी की रात बिरनी के बिराजपुर चौक स्थित व्यवसाई सुरेश मोदी के घर हथियार से लैश 13 नकाबपोश अपराधियों ने परिजनों को बन्दूक का भय दिखा व बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें 1 लाख नगद व 5 लाख के जेवरात लेकर डकैत फरार हो गए थे। एसपी डॉ बिमल कुमार ने इस मामले में एसआईटी गठित किया था। एसडीपीओ धनन्जय राम ने टीम का नेतृत्व करते हुए बीते माह डकैती में संलिप्त 4 अपराधियों को धनबाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। रविवार को एक अन्य आरोपी सोबराती अंसारी साकिन लाहरगोड़ा,थाना चंदनकियारी को बिरनी के माखमरगो से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी देते हुए एसडीपीओ राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोबराती अंसारी पुनः किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बिरनी पहुंचा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा की मदद से अभियुक्त को गिरफ्तार लिया। आरोपी ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। वह अपने अन्य 8 साथियों के साथ इस घटना में संलिप्त था। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोबराती अंसारी पर कई थाना में आपराधिक मामला दर्ज है। इस दौरान इंस्पेक्टर ज्ञानरंजन, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें