Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBengabad School Well Repair Restores Water Access After Newspaper Report

खोसोखार स्कूल के खराब चापाकल की हुई मरम्मत

बेंगाबाद के खोसोखार स्कूल के पास महीनों से बंद चापाकल की मरम्मति कर उसे चालू किया गया है। दैनिक हिन्दुस्तान में छपी खबर का असर हुआ, जिससे स्कूल के छात्रों और एमडीएम रसोइयों को राहत मिली है। पहले पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 27 April 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
खोसोखार स्कूल के खराब चापाकल की हुई मरम्मत

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। दैनिक हिन्दुस्तान अखबार में छपी खबर का असर हुआ है और पीएचइडी विभाग की पहल पर बदवारा पंचायत के खोसोखार स्कूल के पास महीनों से बंद पड़ा चापाकल की मरम्मति कराकर उसे चालू कर दिया गया है। चापाकल से पानी की सुविधा उपलब्ध हो जाने से स्कूली छात्र के अलावा एमडीएम के तहत भोजन पकानेवाली रसोईए ने राहत की सांस ली है। इसके पूर्व पानी के अभाव में एमडीएम का भोजन पकाने के लिए खेत में बने डाडी से पानी लाना पड़ता था। छात्रों को जूठा बर्तन धोने के लिए पानी की तलाश में दूर जाना पड़ता था। हिन्दुस्तान अखबार में स्कूल में पानी समस्या की खबर 18 अप्रैल को प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी। अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद पीएचईडी विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया और शुक्रवार को स्कूल के बगल छह माह से बंद चापाकल की मरम्मत कर उसे चालू करा दिया है। स्कूल के सहायक शिक्षक बिनोद कुमार पासवान ने इसकी जानकारी दी है। कहा कि चापाकल की मरम्मत होने से स्कूल के अलावा मंदिर में पूजा पाठ करनेवाले श्रद्धालुओं को भी पानी लेने में सुविधा हुई है।

चापाकल मरम्मत के नाम पर हो रही है खानापूर्ति: इधर, मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सद्दीक अंसारी ने कहा कि अखबारों में खबर छपने के बाद विभाग पर असर हुआ है। मधवाडीह पंचायत में भी बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत कराई जा रही है। कुछ चापाकलों की मरम्मत भी कराई गई लेकिन पीएचइडी विभाग द्वारा सामान उपलब्ध नहीं कराया गया है। कहा कि पुराना चापाकल का पाइप सिलेंडर सड़ गया है लेकिन इसे बदला नहीं गया। मरम्मत के नाम पर महज खानापूर्ति कर चापकल चालू कर दिया जा रहा है। मुखिया ने विभाग से चापाकल मरम्मत के लिए सामान उपलब्ध कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें