Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBagodar Administration Initiates Drive to Free Market from Encroachment

बगोदर बाजार होगा अतिक्रमण मुक्त, आज चल सकता है बुलडोजर

बगोदर प्रशासन ने बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अतिक्रमणकारियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है, अन्यथा बुलडोजर चलाया जाएगा। इसके अलावा, बेकार पड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 25 Feb 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
बगोदर बाजार होगा अतिक्रमण मुक्त, आज चल सकता है बुलडोजर

बगोदर, प्रतिनिधि। प्रशासन के द्वारा बगोदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। प्रशासन के द्वारा इसके लिए पहल की जा रही है। फिलहाल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। यह अल्टीमेटम सोमवार को 10 बजे दिया गया है और यह अवधि आज मंगलवार को 10 बजे पूरा हो रहा है। इस बीच स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाया जा सकता है। इस निमित एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव आदि सोमवार को पुराने जीटी रोड बगोदर बाजार में भ्रमण कर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी है। इसके अलावा ध्वनि यंत्र के माध्यम से भी अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन के द्वारा प्रचार - प्रसार कराया गया है। सीओ मुरारी नायक ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर बगोदर बाजार से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। इस अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर प्रशासन के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर प्रशासन के इस फरमान के बाद अतिक्रमणकारियों की बैचेनी बढ़ गई है। हालांकि सोमवार शाम तक बगोदर बाजार में अतिक्रमणकारियों के द्वारा अपनी दुकानों को जैसे के तैसे रखा गया था। टाउन हॉल के सामने लगाए गए लोहा की एक दुकान को सिर्फ हटाया जा रहा था।

बेकार पड़े सब्जी व फल शेड को किया जाएगा व्यवस्थित

बगोदर बस स्टैंड परिसर में बेकार पड़े सब्जी और फल शेड को भी व्यवस्थित किए जाने की पहल शुरू हो गई है। जीटी रोड फोर लेन निर्माण की चपेट में आनेवाले फुटपाथी फल एवं सब्जी दुकानदारों के लिए यहां बनाए गए शेडनुमा दुकान में उन्हें शिफ्ट कराया जाएगा। इसके लिए उक्त शेड की साफ-सफाई भी कराई जा रही है। बगोदर पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो की देखरेख में साफ-सफाई की जा रही थी। बीडीओ निशा कुमारी ने भी साफ-सफाई का जायजा लिया। पूर्व मुखिया ने बताया कि बीडीओ के द्वारा साफ-सफाई की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है।

बता दें कि वर्षों से बेकार पड़े इस शेड में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। इसके कारण साफ-सफाई में भी सफाई कर्मियों को परेशानियां हो रही थी। फिनाइल का छिड़काव कर सफाई कराई जा रही थी। सीओ मुरारी नायक ने बताया कि जिन फुटपाथी फल एवं सब्जी विक्रेताओं के नाम पर शेड आवंटन किया गया है उन्हें यहां शिफ्ट कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बगोदर बस स्टैंड को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए जिला परिषद से कुछ आवश्यक जानकारियां ली जा रही है। सफाई अभियान में पंचायत समिति सदस्य हेमराज महतो, मनोज कुमार, दीपक कुमार, रंजीत कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें