Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAwards Distributed to Brain Hunt Olympiad Top Performers at St Paul s High School on Republic Day

ब्रेन हंट में फस्ट लाने वाले प्रतिभागियों का फी हुआ माफ

बगोदर प्रखंड के संत पॉल्स हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्रेन हंट ओलंपियाड परीक्षा के टॉपरों को पुरस्कार दिए गए। प्रतिभागी नवीन निश्चल को एक हजार रुपये नगद दिया गया। क्लास स्तर पर पहले, दूसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 27 Jan 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
ब्रेन हंट में फस्ट लाने वाले प्रतिभागियों का फी हुआ माफ

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के औंरा स्थित संत पॉल्स हाई स्कूल के ब्रेन हंट ओलंपियाड परीक्षा के टॉपरों के बीच गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार देकर उनके हौसले की आफजाही की गई। ऑल ओवर स्कूल चैंपियन रहे प्रतिभागी नवीन निश्चल को स्कूल परिवार के द्वारा पुरस्कार के रुप में एक हजार रुपये नगद दिए गए हैं। इसके अलावा क्लास स्तर पर फस्ट, सेकेंड एवं थर्ड स्थान लाने वाले को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक मो हाफिज ने बताया कि स्कूल के जितने भी प्रतिभागी फर्स्ट किया है उन सभी का एक महीने का स्कूल फी माफ किया गया है। बताया कि ब्रेन हंट ओलंपियाड के तथा क्विज कम्पीटीशन का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें