नगर विकास मंत्री को आजसू नेता ने ज्ञापन सौंपा
सरिया के जिला परिषद सदस्य अनूप पांडेय ने नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मिलकर जनहित में छह मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें जलजमाव से निजात, सड़कों का सुंदरीकरण, तालाबों का सौंदर्यीकरण, नाली...

सरिया, प्रतिनिधि। सरिया मध्य के जिला परिषद सदस्य सह आजसू के वरिष्ठ नेता अनूप पांडेय ने शुक्रवार को राज्य के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के गिरिडीह स्थित आवास में मुलाकात कर जनहित में छह सूत्री मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा जो सरिया नगर पंचायत के विकास कार्यों से सम्बंधित है। ज्ञापन में रांची-दुमका मुख्य मार्ग में जलजमाव से हो रही परेशानी से निजात के लिए ढक्कन सहित 450 मीटर का नाला निर्माण, हज़ारीबाग़ रोड स्टेशन से बाघा चौक तक सड़कों का सुंदरीकरण, जल संचय हेतु तालाबों का सौन्दर्यीकरण, मां काली चौक से बड़की सरिया रेल ट्रैक के नजदीक तक नाली निर्माण, सरिया में उपलब्ध जमीन पर बस स्टैंड का निर्माण एवं सभी सड़कों पर बिजली की व्यवस्था करने की मांग है। अनूप पांडेय ने बताया कि मंत्री ने कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।