Hindi NewsJharkhand NewsGridih News26-Year-Old Woman Raped in Village FIR Registered After Delay

विवाहिता के साथ दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

गावां के एक गांव में 26 वर्षीय विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने 5 फरवरी को हुई घटना के बाद शुक्रवार को गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। दो युवकों ने घर में घुसकर उसे जान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 26 April 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता के साथ दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

गावां। गावां प्रखंड के एक गांव में एक 26 साल की विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता के आवेदन पर गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना बीते 5 फरवरी की है, लेकिन पीड़िता ने शुक्रवार को गावां थाना में मामला दर्ज करवाई है। पीड़िता का आरोप है कि उक्त तिथि को संध्या में वह घरेलू काम कर रही थी। अचानक बाइक पर सवार होकर दो युवक मुझे अकेली देखकर घर में घुस गए। घर के सभी सदस्य मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर उक्त दोनों युवक जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। उसके बाद बाइक से भागने का प्रयास किया तो मैं दौड़कर घर से निकली और दोनों को पकड़ कर चिल्लाने लगी। बाद में मेरे सास-ससुर और ग्रामीण दौड़कर आये और दोनों को पकड़ लिया। इस बीच आरोपी युवक का बाइक जब्त करते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना पर गावां पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को घर में सुरक्षित रखते हुए थाना में लिखित दर्ज कराने की अपील की। उक्त घटना के बाद मानसिक तनाव से मेरे सास-ससुर की तबियत गंभीर रूप से खराब हो गई, जिसे इलाज हेतु बाहर ले जाना पड़ा। अतः आवेदन देने में विलंब हुआ। मामले में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें