Hindi NewsJharkhand NewsGridih News15 Families in Jharkhand s Sonaturpi Tola Still Await Electricity Access

जरमुन्ने पश्चिमी के 15 परिवार बिजली से वंचित

बगोदर प्रखंड के जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के सोनतुरपी भंडार टोला में 15 परिवार आज भी बिजली से वंचित हैं। बिजली विभाग को आवेदन देकर पंचायत के उप मुखिया ने बिजली की सुविधा दिलाने की मांग की है। पोल और तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 27 April 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
जरमुन्ने पश्चिमी के 15 परिवार बिजली से वंचित

बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत का एक टोला ऐसा है जहां के 15 परिवारों के लिए बिजली आज भी सपना बना हुआ है। जिस टोला की बात की जा रही है वह है सोनतुरपी का भंडार टोला। ऐसा नहीं है कि इस टोले में बिजली नहीं पहुंची है। बिजली जरूर पहुंची है मगर टोला के कुछ हिस्सा ऐसा है जहां पोल और तार के अभाव में बिजली नहीं पहुंचाई गई है। पंचायत के उप मुखिया गुलाम जिलानी उर्फ मोकीम शेख ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए बिजली से वंचित परिवारों को बिजली सुविधा का लाभ दिए जाने की मांग की है। कहा है कि बिजली नहीं रहने से वैसे परिवारों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि भंडार टोला के 15 परिवार ऐसे हैं जो बिजली सुविधा से वंचित हैं। बिजली का तार और पोल के अभाव उन परिवारों के घरों तक बिजली नहीं पहुंच पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें