Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsTragic Bike Accident in Godda One Dead Two Injured Due to Drunken Driving

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत , दो गंभीर रूप से घायल

गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में एक बाइक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए, जिसमें से एक की मौत हो गई। युवक फूटानी हटिया से लौट रहे थे और नशे में थे। बाइक अनियंत्रित होने से यह घटना हुई। मृतक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 24 Feb 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत , दो गंभीर रूप से घायल

गोड्डा। गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पसय के समीप बाइक अनियंत्रित हो जाने से तीन बुरी तरह घायल हो गए , जिसमे एक की मौत हो गई । बता दे की तीनों युवक रविवार शाम फूटानी हटिया से अपने घर लौट रहे थे , इसी बीच रास्ते में बाइक अनियंत्रित हुई और तीनों युवक घायल हो गए । घटना की सूचना के बाद तुंरत परिजन पहुंचे और घायल को एम्बुलेंस के सहारे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया , जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया । मृतक युवक का नाम गुड्डू पंडित है और दो घायल युवकों में चंद्रदेव पंडित और संदीप कुमार है जिनका सदर अस्पताल में इलाज जारी है । जानकारी के अनुसार तीनों युवक नशे में धुत थे , सभी हटिया से लौटने के क्रम में शराब का सेवन किया था , जिस कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए । मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है । अस्पताल प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दे दी गई और मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ले रही है । जिले में पिछले 40 दिनों में अब तक 27 मौत हो चुकी है और अब तक 70 से भी अधिक घायल हो चुके है । जिस प्रकार से सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है , ऐसा माना जा रहा है की गोड्डा को किसी की नजर लग गई है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें