Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsRanchi Defeats Dhanbad by 77 Runs in U19 Inter-District Cricket Tournament

इन्टर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में रांची ने धनबाद को पराजित किया

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में रांची ने धनबाद को 77 रन से हराया। रांची ने 192 रन बनाए, जिसमें उत्तम ने 85 रन का योगदान दिया। धनबाद की टीम 115 रन पर ऑल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 24 Feb 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
इन्टर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में रांची ने धनबाद को पराजित किया

स्थानीय गांधी मैदान में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अंडर 19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मुकाबले में रांची ने धनबाद को 77 रन से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने 50 ओवर के मैच में 47 ओवर 3 गेंद में सभी विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा किया। उत्तम ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली। धनबाद के चंदन शर्मा ने 4 विकेट एवं राजवीर सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किया। जवाब में धनबाद की टीम सिर्फ 115 रन पर ऑल आउट हो गई। अनुराग सिंह सेंगर ने सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली। रांची की और से घातक गेंदबाजी करते हुए शिवम कृष्णन ने 4 विकेट तथा अमित ने 3 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रांची के उत्तम कुमार को जेएससीए के लाइजनिंग ऑफिसर योगेश सिंह के द्वारा ट्रॉफी एवं 5000 की नकद राशि दी गई। जिला क्रिकेट संघ की और से रांची के कप्तान राजनदीप सिंह एवं धनबाद के कप्तान मोहम्मद कुनैन कुरैशी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। दोनों ही खिलाड़ी ने बीसीसीआई के द्वारा आयोजित सीके नायडू ट्रॉफी (अंडर 23 टूर्नामेंट)में झारखण्ड की और से शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को क्वार्टरफाइनल तक पहुंचाया था। इस अवसर पर पर्यवेक्षक काजल दस,अंपायर इफ्तेखार शेख,उमेश पाठक, स्कोरर दीपक कुमार के अलावा क्रिकेट संघ के संयोजक संजीव कुमार,कोषाध्यक्ष सनोज कुमार,मोहम्मद किरमान अंसारी,अमित सिंह,राजीव भंडारी,मुकेश मंडल,अवधेश कुमार,विजय कुमार,प्रभु,अंजन,राहुल,कन्हैया,संजीव सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें