Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsPipra Panchayat Hosts Successful Citizen Assistance Camp to Address Grievances

पिपरा पंचायत भवन में नागरिक सहायता केंद्र शिविर का आयोजन

पथरगामा के पिपरा पंचायत में नागरिक सहायता केंद्र शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य ग्रामीणों की शिकायतों का समाधान करना और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना था। शिविर में 100 से अधिक लोगों ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSun, 23 Feb 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
पिपरा पंचायत भवन में नागरिक सहायता केंद्र शिविर का आयोजन

पथरगामा। पथरगामा प्रखंड के पिपरा पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय नागरिक सहायता केंद्र शिविर का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस शिविर का उद्घाटन पिपरा पंचायत की मुखिया राधारानी ने अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों की शिकायतों का समाधान करना, उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके अधिकारों तक सरल पहुंच सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर नागरिक सहायता केंद्र और सी.एस.सी. केंद्र के सहयोग से नागरिकों को आवेदन भरने में मदद की गई और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार समाधान प्रदान किया गया। यह शिवर ग्रामीणों के लिए सरकारी योजनाओं और सेवाओं से जुड़ने का एक प्रभावी मंच साबित हुआ, जिससे उन्हें उनके अधिकारों और सरकारी लाभों का सीधा फायदा मिला l शिविर में 100 से अधिक लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और कुल 61 आवेदनों पर कार्य किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें