Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsOne-Day Beekeeping Workshop Organized in Pathargama Jharkhand

पथरगामा एटिक सेंटर में जिला स्तरीय मधुमक्खी पालन पर कार्यशाला

पथरगामा में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान में एकदिवसीय मधुमक्खी पालन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला उद्यान पदाधिकारी आशीषण मिंज ने किसानों को बताया कि मधुमक्खी पालन कम लागत में अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSun, 23 Feb 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
पथरगामा एटिक सेंटर में जिला स्तरीय मधुमक्खी पालन पर कार्यशाला

पथरगामा। पथरगामा एटिक सेंटर में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के नेतृत्व में जिला स्तरीय एकदिवसीय मधुमक्खी पालन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन जिला उद्यान पदाधिकारी आशीषण मिंज के नेतृत्व में हुआ। कार्यशाला के दौरान, जिला उद्यान पदाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि मधुमक्खी पालन किसानों के लिए आय के अच्छे स्रोत के रूप में उभर सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अधिक स्थान की आवश्यकता नहीं होती और यह कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाला रोजगार है। कार्यशाला में उद्यान मित्र प्रदीप कुमार साह, पबिता कुमारी, राज कुमार दास, चंद्र शेखर दास, सुचित्रा देवी, जयंती देवी, मो गुनिया, प्रमोद महतो, जया देवी, मिशनी देवी, समरी देवी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें