Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsMega Legal Empowerment Camp in Thakurganj Awareness on Government Schemes

ठाकुरगंगटी प्रखंड सभागार में मेगा विधिक सशक्तिकरण सह जागरूकता शिविर आयोजित

ठाकुरगंगटी में रविवार को मेगा विधिक सशक्तिकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। न्यायिक दंडाधिकारी खालिद ससी अहमद ने कार्यक्रम की शुरुआत की। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए और महिलाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 24 Feb 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
ठाकुरगंगटी प्रखंड सभागार में मेगा विधिक सशक्तिकरण सह जागरूकता शिविर आयोजित

ठाकुरगंगटी। रविवार को प्रखंड के सभागार भवन में मेगा विधिक सशक्तिकरण सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायिक दंडाधिकारी खालिद ससी अहमद ने शिरकत किया।वही शिविर में जागरूकता अभियान को लेकर विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाए गए थे।जहां कार्यक्रम का शुभांरभ न्यायिक दंडाधिकारी खालिद शशी अहमद, बीडीओ विजय कुमार मंडल,सीओ मदन महली,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा,थाना प्रभारी राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान न्यायिक दंडाधिकारी अहमद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से आम लोगों को जागरूक कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ को लेकर ऐसे शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में महिलाओं की शतप्रतिशत उपस्थिति को देखते ही काफी खुशी जताई। कहा कि महिलाए आदि शक्ति है पर महिलाएं व पुरुष दोनों को कंधे में कंधे मिलाकर चलना चाहिए। हर व्यक्ति को समाज में शिक्षित होना बहुत जरूरी है इसके साथ ही अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दे ताकि हर परिवेश में प्रवेश कर सके उन्होंने कहा कि जागरूक होकर कार्य करे और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाए । वही बीडीओ विजय मंडल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आम लोगों में जागरूकता मिलती है क्षेत्र के गांव कस्बों तक इसकी व्यापक प्रचार प्रसार हो सके।जिसे लेकर सरकार आम लोगों को लाभ देने के लिए योजनाओं को धरातल पर उतार रही है ।ताकि अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि आवास, मईया सम्मान योजना,पेंशन योजना सहित कई योजनाएं का लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है। वहीं सीओ व चिकित्सा पदाधिकारी ने भी अपने संबोधन से लोगो को जागरूक कर आवश्यक जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान आबुआ आवास योजना, केसीसी ऋण,धोती साड़ी,वह बाल विकास परियोजना की ओर से परिसंपत्तियों का वितरण व कैश क्रेडिट व समूह की महिलाओं को 59 लाख रूपये का डेमो चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद रंजन झा ने किया। इस दौरान मुनेश्वर प्रसाद मंडल,शंकर पोद्दार,राहुल कुमार, एकलव्य महतो, मोहम्मद शहवाज,आशीष कुमार,जितेंद्र कुमार महतो,निरंजन कुमार सहित समूह की महिलाएं वह अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें