श्रीराम कथा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
ठाकुरगंगटी के पंजराडीह में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित श्री श्री 108 श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के तहत भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। अयोध्या से आए कथावाचक धनंजय बेष्णब के साथ 301 महिलाएं शामिल हुईं।...

ठाकुरगंगटी । मंगलवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के पंजराडीह में नवयुवक संघ के द्वारा आयोजित श्री श्री 108 श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा ।जहां इस कलश शोभा यात्रा में अयोध्या से पधारे कथावाचक धनंजय बेष्णब के साथ 301 महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुई ।इस कलश शोभायात्रा में रथ के साथ घोड़े पर विराजमान घोड़सवारी के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे । कलश यात्रा पंजराडीह गांव के काली मंदिर से निकलते हुए पूरे पंजराडीह गांव का भ्रमणकर बनियाडीह गांव स्थित नदी पहुंची ।जहां मंत्रोउच्चार के साथ विधिवत तरीके से जलभरी का कार्य किया गया ।इसके बाद वापस कलश शोभायात्रा पंजराडीह गांव पहुंचकर कथा स्थल पर कलश को स्थापित किया गया ।इस पूरे कलश यात्रा के दौरान जय जय राम जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। जिससे पुरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में तब्दिल हो गया इस कलश शोभा यात्रा को लेकर क्षेत्र में बडा उत्सव का माहौल देखा गया। इस मौके पर कुछ धर्म प्रेमियों के द्वारा कलश यात्रियों के लिए शरबत की भी व्यवस्था की गई थी।इस मौके पर हृदय नारायण , अरविंद यादव,मुखिया मनोज यादव,विनय यादव ,अशोक यादव ,सुग्रीम यादव ,नवयुवक संघ के अध्यक्ष कुणाल सिंह ,मनोज यादव ,राकेश कुमार ,पप्पू यादव ,सुमन कुमार ,चुनचुन यादव ,मिथिलेश कुमार ,दीपक साह,सुरज साह,दयानंद यादव ,सोनू यादव ,रोशन साह,पवन साह,राजकुमार यादव ,राहुल कुमार ,दीपक ठाकुर ,सन्नी कुमार यादव ,बजरंग दल के मिथिलेश कुमार रंजन ,विवेक भगत के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण शामिल थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।