Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsForest Department Seizes Illegal Coal Truck in Godda Driver Escapes

40 क्विंटल कोयला के साथ एक ट्रैक्टर जब्त

गोड्डा के देवडांड थाना क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध कोयला ले जा रही एक ट्रैक्टर को जब्त किया। चालक मौके से फरार हो गया। वन विभाग ने 40 क्विंटल कोयला जब्त कर लिया है। क्षेत्रीय वन पदाधिकारी ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाSun, 23 Feb 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
 40 क्विंटल कोयला के साथ एक ट्रैक्टर जब्त

गोड्डा। गोड्डा के देवडांड थाना क्षेत्र के अज्ञा मोड़ के समीप से अवैध कोयला लेकर जा रही एक ट्रैक्टर को वन विभाग ने जब्त किया है । बता दे की बीती रात वन विभाग की गस्ती दल ने एक अनियंत्रित ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से जाते देखा और जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वो दुगुनी तेजी से भागने लगा जिसे वन विभाग की गस्ती दल ने कुछ दूर पीछा कर पकड़ा , लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया जिसके बाद वन विभाग ने ट्रैक्टर के साथ करीब 40 क्विंटल कोयला को जब्त कर वन कार्यालय लाई। शनिवार दोपहर पूरी मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय वन पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा की वन विभाग की गस्ती दल ने अवैध कोयला ले जा रही ट्रैक्टर को जब्त किया है । वन विभाग की गस्ती दल ने जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर को देखा तो उन्हें संदेह हुआ की तेज रफ्तार ट्रैक्टर कुछ अवैध चीज लेकर जा रही है , जिसका कुछ दूर पीछा कर पकड़ा गया और लेकिन मौके से चालक फरार हो गया । उन्होंने कहा की जब गश्ती दल ट्रैक्टर को लेकर कार्यालय आ रही थी ,तो कई बाइकर्स ने गस्ती दल का पीछा किया जिस कारण दूसरी सपोर्टिंग टीम की भेजना पड़ा ।

उन्होंने कहा की वन विभाग का प्रयास है की अवैध खनन और अवैध ढुलाई पर पूरी तरह रोकथाम लगाया जा सके । उन्होंने ये भी कहा की इस अवैध खनन कार्य को रोकने के लिए जिले में गठित टास्क फोर्स की अगर मदद मिले तो इसमें जरूर रोकथाम लगाया जा सकता है । उन्होंने आगे यह भी कहा की वो और उनकी टीम कम संसाधन के बावजूद लगातार ऐसे छापेमारी करते है , जहां इस बार फिर से कामयाबी मिली है ।

कई वर्षों से हो रहा अवैध कोयला का खनन : सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के डांगापाड़ा में कई वर्षों से अवैध कोयले का खनन बड़े पैमाने पर जारी है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों का कहना है की यह अवैध खनन बड़े पैमाने पर हो रही है। ग्रामीण बताते है कि इतने बडे पैमाने पर अवैध कोयले का खनन जारी है तो कही न कही पुलिस प्रशासन और वन विभाग जाने अनजाने में इसे सपोर्ट कर रही है। जानकारी के मुताबिक सुंदरपहाड़ी क्षेत्र में कोयला जमीन के सतह से काफी कम दूरी पर है इस वजह से उस क्षेत्र में कई जगहों से कोयले की खुदाई हो रही है । यह करवाई बीच-बीच में दिखावटी में की जाती है । स्थानीय लोगों का कहना है कि छापेमारी सिर्फ और सिर्फ दिखावा है , छापेमारी के बाद भी अवैध खनन पूरी तरह से जारी रहती है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें