Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsCandle March in Mahagama to Promote Save Daughter Educate Daughter Initiative

स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च

महागामा में शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के लिए कैंडिल मार्च निकाला। यह मार्च अस्पताल से शुरू होकर ब्लॉक चौक तक गया। इसका उद्देश्य लड़कियों के अधिकारों की रक्षा करना, शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 3 Feb 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च

महागामा। शनिवार को शाम में महागामा रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" को लेकर कैंडिल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व चिकित्सा प्रभारी अर्चना मिश्रा कर रही थी। कैंडल मार्च अस्पताल से शुरू होकर ब्लॉक चौक तक जाके समाप्त किया गया।कैंडल मार्च में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ एवं भ्रूण हत्या पर रोक जैसे नारे लगाए जा रहे थे।स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि इस कैंडल मार्च का उद्देश्य लड़कियों के अधिकारों की रक्षा करना, उनके जीवन को सुरक्षित बनाना और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना है। साथ ही समाज में लिंग भेदभाव को समाप्त करने और लड़कियों को उनके सपने पूरा करने के लिए समान अवसर प्रदान करने पर जोर देना चाहिए।इस मौके पर अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें