Hindi NewsJharkhand NewsGodda News77th Annual Santmat Satsang Convention in Mahagama Godda District Featuring Swami Vedanand

महागामा उर्जानगर मेला मैदान में सत्संग की तैयारी

महागामा, गोड्डा जिले में 23 और 24 फरवरी को संतमत सत्संग का 77वां वार्षिक अधिवेशन होगा। इस कार्यक्रम में स्वामी वेदानंद जी महाराज आत्मा-परमात्मा के संबंध पर प्रवचन देंगे। 50 से 60 साधु संत इसमें भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाTue, 18 Feb 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
महागामा उर्जानगर मेला मैदान में सत्संग की तैयारी

महागामा। गोड्डा जिले के महागामा ऊर्जानगर मेला मैदान में 23 और 24 फरवरी को संतमत सत्संग का 77वां वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में 20वीं सदी के महान संत वेदानंद जी महाराज का आगमन होगा। संतमत सत्संग का यह वार्षिक अधिवेशन संत महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज और संतमत के सिद्धांतों पर आधारित ध्यान, भक्ति और साधना का मार्गदर्शन प्रदान करेगा। स्वामी वेदानंद जी महाराज अपने प्रवचनों में आत्मा-परमात्मा के संबंध और आंतरिक साधना के महत्व पर गहन चर्चा करेंगे। जिसमें देश भर के अलग अलग राज्यों से 50 से 60 साधु संतों का आगम होगा। कार्यक्रम के सचिव अंजनी कुमार नीरज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अधिवेशन हमारे लिए एक पावन अवसर है, तकरीबन 25 से 30 वर्षों से गोड्डा के महगामा ऊर्जनगर मेला मैदान में इस अधिवेशन का आयोजन होता आ रहा है। जहां श्रद्धालु बिहार, झारखंड बंगाल और उत्तरप्रदेश से आकर इस संतमत सत्संग में शिरकत करेंगे। जिसको लेकर इस कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा है ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके, वहीं दो दिवसीय इस संतमत सत्संग में सभी श्रद्धालुओं के लिए 4 टाइम के भोजन भंडारे की भी व्यवस्था की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें