Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsTruck Accident in Kamdara Grader Vehicle Damaged One Injured and Goat Killed

कामडारा में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा

कामडारा में एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ग्रेडर वाहन से टकरा गया, जिससे ग्रेडर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एक बकरी की मौत हो गई और एक वृद्ध घायल हो गया। ग्रामीणों ने चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 10 Feb 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
कामडारा में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा

कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा स्टेट हाइवे पर सुरहू मोड़ के समीप रविवार पूर्वाहन करीब नौ बजे चेचिस ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ग्रेडर वाहन को जोरदार टक्कर मारते हुए एक घर के आंगन में जा घुसा। इस हादसे में ग्रेडर वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसका वाहन पलट गया और बिजली पोल टूट कर गिर गया। घटना के दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गई, वहीं समीप बैठे वृद्ध मंगल बरला घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय याकुब मड़की के घर में बच्चे के नामकरण को लेकर समारोह चल रहा था,जहां बड़ी संख्या में मेहमान व पड़ोसी मौजूद थे। सड़क के किनारे खड़े ग्रेडर वाहन का चालक कहीं गया हुआ था,तभी टाटा से पुणे जा रहा चेचिस ट्रक अनियंत्रित होकर आया और पहले ग्रेडर को टक्कर मारी, फिर याकुब मड़की के घर की चहारदीवारी और गेट तोड़ते हुए आंगन में घुस गया। इस दुर्घटना में याकुब मड़की के घर का चहारदीवारी और गेट क्षतिग्रस्त हो गया है,जबकि ग्रेडर वाहन दो-तीन टुकड़ों में बंट गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ा, मुआवजे की मांग

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने ट्रक चालक रौशन कुमार बिरसा नगर,जमशेदपुर को पकड़ लिया और नुकसान की भरपाई कराने की मांग की। सूचना मिलते ही कामडारा थाना प्रभारी शशि प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक रौशन कुमार ने दावा किया कि उसे झपकी आ गई थी,लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार वह नशे की हालत में वाहन चला रहा था। जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घायल वृद्ध मंगल बरला को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें